क्या आप भी ऑनलाइन कॉन्टेन्ट देखने के शौकीन हैं? पॉप्युलर OTT जैसे Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar फ्री देखना चाहते हैं? Reliance Jio और Airtel के पास ऐसे कुछ पोस्टपेड प्लान हैं जो इन ओटीटी का सब्सक्रिप्शन मुफ्त ऑफर करते हैं। यानी अगर आपके पास जियो या एयरटेल का पोस्टपेड कनेक्शन है तो आप बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए फ्री में लेटेस्ट वेब सीरीज, टीवी शो, मूवी और दूसरे कॉन्टेन्ट का मजा ले सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं एयरटेल के 1,199 रुपये और रिलायंस जियो के 999 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के बारे में सबकुछ। ये दोनों ही प्लान नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और डिज्नी+हॉटस्टार की मेंबरशिप फ्री देते हैं।
Airtel का 1,199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
एयरटेल के 1,199 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में हर महीने 150 जीबी हाई-स्पीड 4G डेटा ऑफर किया जाता है। यह प्लान 200 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ आता है। भारती एयरटेल ने अपने इस प्लान को इनफिनिटी प्लान की प्लैटिनम कैटिगिरी में रखा है। एयरटेल के इस पोस्टपेड प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकल है।
इस पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल ऑफर की जाती है। यानी देशभर में किसी भी नेटवर्क पर रोमिंग, एसटीडी और वॉइस कॉल फ्री है। इसके अलावा 100 एसएमएस भी हर दिन मिलते हैं।
Airtel Thanks रिवार्ड्स के तहत ग्राहकों को एयरटेल के इस पोस्टपेड प्लान में 2 ऐड-ऑन कनेक्शन फ्री मिलते हैं। यानी ग्राहक कुल 4 सिम कार्ड का खर्च 1,199 रुपये में चला सकते हैं। इस प्लान में नेटफ्लिक्स बेसिक, 6 महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप और 1 साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके अलावा बैंडसेट प्रोटेक्शन, लाइफटाइम एक्सेस और विंक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी फ्री है।
Jio का 999 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
रिलायंस जियो के 999 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकल है। इस प्लान में कंपनी 3 अतिरिक्त सिम कार्ड ऑफर करती है। यह फैमिली प्लान 500 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ आता है। प्लान में मिलने वाले 200 जीबी डेटा के खत्म होने के बाद 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से पैसे वसूले जाते हैं। जियो के इस पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है यानी देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की जा सकती है। जियो के इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी ऑफर किए जाते हैं।
रिलायंस जियो के इस पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम, डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर किया जाता है। डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए फ्री है। इसके अलावा प्लान में जियोटीवी, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड की सुविधा भी मिलती है।