Navratri 2024 Wishes Images, Quotes, Shayari: कल यानी 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इस साल 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक देशभर में नवरात्रि की धूम रहेगी। बता दें कि इन पावन दिनों में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा-अर्चना होती है। देवी के भक्त अपनी आराध्य की कृपा पाने के लिए व्रत भी करते हैं। नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना होती है। अब जबकि जमाना डिजिटल है तो सोशल मीडिया पर भी देवी मां के इन दिनों में खूब संदेश भेजे जाते हैं। अगर आप भी चैत्र नवरात्रि के आरंभ पर स्टेटस लगाना चाहते हैं या फिर अपने दोस्तों और परिवार को फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम पर शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ खास स्टेटस के बारे में…

  1. 1.मां तू ही नारायणी, तू ही करता-धरता,
    तेरे बिना क्या होता अपना,
    अपनी चमक से खुशियों से भर दे संसार,
    पहले न सही इस बार देदे अपना पूरा आर्शिवाद,
    चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
  1. 2.हो जाओ तैयार, मेरी मां दुर्गा आई है,
    सजा लो दरबार मेरी मां वैष्णो आई हैं,
    शेर पर सवार हो कर मेरी मां जगदम्बा आई है,
    सबके दु:खों को हरने मेरी मां काली आई हैं।

3.अधर्म का नाश कर, धर्म की तू रक्षा कर,
अनाथों का कर पालनहार,
भक्तों की सुन पुकार,
तेरे बिना नहीं है ये जीवन,
क्योंकि तेरा ही तो पूरे साल रहता है इंतजार,
सभी भक्तों को शुभ नवरात्रि।

  1. 4.शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर
    हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां !
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
  1. 5.मां दुर्गा के पग आपके घर में आएं,
    आप खुशहाली से नहाएं,
    परेशानियां आपसे आंखें चुराएं।
    जय माता दी!
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
  1. 6.सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके,
    शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।
    शरदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
  1. 7. भक्ति का भंडार हो तुम
    शक्ति का संसार हो तुम
    नमन है मां तेरे चरणों में
    मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम।

Navratri 2024 Wishes Images

Happy Navratri 2024 Wishes Images
happy Navratri wishes
happy Navratri wishes status
happy Navratri wishes status