भारत में लॉकडाउन के दौरान Airtel और Vodafone Idea को भी ज़ोरदार झटका लगा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की हाल ही में TRAI द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2020 से मई 2020 के बीच एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के हाथ से 2 करोड़ 68 लाख से ज्यादा ग्राहकों फिसल गए।
एक तरफ जहां एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ग्राहक फिसल रहे तो वहीं दूसरी तरफ Mukesh Ambani की कंपनी Reliance Jio मार्केट में अपनी पकड़ को और भी ज्यादा मजबूत करती जा रही है। गौर करने वाली बात यह है की जहां इन दोनों कंपनियां ने अपने ग्राहकों को गंवाया है तो वहीं इन तीन महीनों में लगभग 99 लाख 20 हजार ग्राहकों Jio नेटवर्क से जुड़े हैं।
मई माह में वोडा फोन आइडिया और एयरटेल के कुल मिलाकर लगभग 94 लाख से ज्यादा यूजर्स गंवाए दिए तो वहीं, दूसरी तरफ रिलायंस जियो ने एक बार फिर बाज़ी मारी और मई माह में 36 लाख 50 हजार नए ग्राहक जियो नेटवर्क से जुड़े।
केवल जियो ही नहीं बल्कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने भी लॉकडाउन के दौरान मार्च से मई माह के बीच 2 लाख 76 हजार से ज्यादा ग्राहकों को नेटवर्क से जोड़ा। मई माह भी बीएसएनएल के लिए अच्छा साबित हुआ और मई में 2 लाख से ज्यादा ग्राहक बीएसएनएल नेटवर्क से जुड़े।
लॉकडाउन के दौरान वोडा-आइडिया को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि केवल तीन महीने में 1 करोड 55 लाख 96 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने नेटवर्क को छोड़ दिया। इसी अवधि के दौरान Airtel नेटवर्क से 1 करोड़ 12 लाख 74 हजार से ज्यादा ग्राहक छूट गए।
ट्राई (TRAI) के नवीनतम आंकड़े बताते हैं कि लॉकडाउन दूरसंचार उद्योग पर भारी गुजरा है और कुल मिलाकर मार्च 2020 से मई 2020 के बीच 1 करोड़ 66 लाख से ज्यादा ग्राहक घटे हैं।
इस साल फरवरी 2020 के अंत में 116 करोड़ 5 लाख के करीब ग्राहक मोबाइल वायरलेस सर्विस इस्तेमाल कर रहे थे तो वहीं मई 2020 के अंत में ये संख्या घटकर 114 करोड़ 39 लाख के करीब रह गई थी।
प्रशासनिक दृष्टि से ट्राई ने देश को 22 सर्किल्स में बांटा है और मई 2020 में 22 में से 20 सर्किल्स में ग्राहकों की संख्या में कमी आई है। केरल और बिहार ये दो सर्किल ऐसे रहे जहां ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हुई है।
ट्राई के मुताबिक, मई माह के अंत तक 39 करोड़ 27 लाख के करीब ग्राहक और 34.33 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ Reliance Jio सबसे आगे है। वहीं, एयरटेल के पास 31 करोड़ 78 लाख के करीब और Vodafone Idea के पास 30 करोड़ 99 लाख के करीब ग्राहक हैं।
बता दें की एयरटेल के पास 27.78 फीसदी और वोडा-आइडिया के पास 27.09 फीसदी मार्केट शेयर है। वहीं, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL और MTNL 10.79 फीसदी बाजार पर काबिज हैं।
10,000 mAh बैटरी वाला Gionee M30 इन दमदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Vivo Y20 और Vivo Y20i भारत में लॉन्च, मिलेंगे 4 कैमरे और दमदार बैटरी, कीमत 11,490 रुपये से शुरू