Mototola G32 new variant: मोटोरोला ने भारत में अपने जी32 स्मार्टफोन को नए कलर वेरियंट में लॉन्च कर दिया है। Motorola G32 स्मार्टफोन अब रोज़ गोल्ड (Rose Gold) और साटिन मरून (Satin Maroon) कलर में भी मिलेगा। इससे पहले मोटोरोला जी32 हैंडसेट साटिन सिल्वर और मिनरल ग्रे कलर वेरियंट में खरीदने के लिए उपलब्ध था। आपको याद दिला दें कि मोटो के इस फोन को 2022 में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया गया था जबकि 2023 में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट ने देश में एंट्री की थी।
Moto G32 Specifications
मोटोरोला के इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 6nm मोबाइल प्लैटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610GPU मिलता है। Moto G32 में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है।
मोटो जी32 स्मार्टफोन में 6.5 इंच (2400×1080 पिक्सल) फुलएचडी+ मैक्सविज़न डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है जबकि फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम के साथ आता है। इस डिवाइस को ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड My UX के साथ लॉन्च किया गया है। मोटो जी32 में 3.5एमएम ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमस, एफएम रेडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
यह डिवाइस स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP 52) है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में 30W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।
Motorola के इस फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल 118° अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरे हैं। फोन में 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
Moto G32 Price in India
मोटो जी32 के रोज़ गोल्ड और साटिन मरून कलर वेरियंट वाले 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन 26 जून से फ्लिपकार्ट और मोटोरोला की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।