Top Tech Stories, 16 June, Daily News Wrap: हैंडसेट निर्माता कंपनी Motorola ने अपने latest smartphone को तो वहीं Nokia ने अपने लेटेस्ट फीचर फोन को लॉन्च किया है। Realme और Vodafone से जुड़ी कई और ऐसी बड़ी खबरें थी जो दिनभर में चर्चा में बनी रहीं। हम आपको इस लेख में टेक जगत से जुड़ी दिनभर की 5 बड़ी खबरें लेकर आए हैं।

Motorola One Fusion Plus

Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने भारत में आज अपने latest smartphone मोटोरोला वन फ्यूज़न प्लस को लॉन्च कर दिया है।

फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो इस 5,000mAh battery mobile वाले फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। आप भी अगर फोन की भारत में कीमत, सेल तारीख, डिस्प्ले, प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज, कैमरा सेटअप डिटेल्स आदि के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।

Nokia 5310

Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने आज 13 दिनों बाद अपने nokia 5310 xpressmusic का रिफ्रेश्ड वर्जन Nokia 5310 2020 को भारत में लॉन्च किया है। इस फीचर फोन की भारत में कीमत क्या तय की गई है और इस फोन के फीचर्स क्या है और कब से इस फोन की सेल Flipkart पर शुरू होगी, इन सभी सवालों का जवाब जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।

Realme Update: Realme X Software Update

Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने अपने पहले पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल वाले स्मार्टफोन रियलमी एक्स के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है। नए अपडेट के साथ फोन को लेटेस्ट सिक्योरिटी पैत के साथ कई अन्य फीचर्स भी मिलेंगे।

Realme X के लिए जारी नए अपडेट का वर्जन नंबर RMX1901EX_11_C.04 और फाइल साइज़ 469 MB है। ऑफिशियल चेंजलॉग से पता चला है कि अपडेट जून 2020 सिक्योरिटी पैच के साथ रोलआउट किया गया है।

Realme X3 Launch in India soon

रियलमी एक्स3 स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। Realme इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। हालांकि, अभी सटीक लॉन्च तारीख की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Realme X3 SuperZoom के साथ Realme X3 को भी लॉन्च किया जा सकता है लेकिन अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

Vodafone 251 Plan

Vodafone Idea का 251 रुपये वाला प्लान अब सभी सर्किल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। कुछ समय पहले वोडाफोन ने अपने 251 रुपये वाले प्लान को चुनिंदा सर्किल के लिए उतारा था लेकिन अब यह प्लान हर सर्किल में वोडाफोन यूजर के लिए उपलब्ध होगा।

200 रुपये से कम में Airtel के अनलिमिटेड कॉलिंग और Zee 5 Premium वाले प्लान्स, देखें लिस्ट

Vodafone के 5 सबसे सस्ते प्लान्स, Zee 5, अनलिमिटेड कॉलिंग और 28GB तक डेटा का मज़ा, मिलेगा और भी बहुत कुछ