भारत में लॉन्‍च के बाद Motorola Moto G22 की आज यानी कि 13 अप्रैल 2022 को पहली सेल 12 बजे के बाद शुरू हो रही है। इस फोन में 50 मेगापिक्‍सेल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन 5000mAh की बैटरी और मीडियाटेक हीलियो चिपसेट दिया गया है। इस फोन में एक बड़ी स्‍क्रीन भी दी जा रही है। आइए जानते है फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रही इस फोन पर क्‍या ऑफर्स दी जा रही है।

Moto G22 की कीमत और ऑफर्स
भारत में Moto G22 की 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए कीमत 10,999 रुपये है। यह केवल एक ही वेरिएंट की पेशकश करता है। इस फोन को आधिकारिक मोटोरोला इंडिया ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट के माध्‍यम से खरीदा जा सकता है। Moto G22 स्‍मार्टफोन तीन कलर विकल्‍पों कॉस्मिक ब्लैक, आइसबर्ग ब्लू और मिंट ग्रीन में उपलब्ध है।

ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर इस स्‍मार्टफोन को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 250 रुपये का तुरंत डिस्‍काउंट दिया जाता है। साथ 10% तक का ऑफ भी दिया जा सकता है। वहीं एक्‍सिस बैंक कार्ड यूज करने पर 5% तक की छूट मिल सकती है। इसके अलावा स्‍पेशल प्राइज पर 3000 रुपये तक की छूट है।

Moto G22 स्पेसिफिकेशन
भारत में मोटोरोला के इस फोन को अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। जिसमें 6.5 इंच का डिस्‍प्‍ले, 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। यह 1.8GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Motorola Moto G22 Android 12 चलाता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Moto G22 के कैमरे की बात करें तो इसमें एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का कैमरा, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। जबकि 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।