स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने Moto G22 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Moto G22 एक होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन और क्वाड रियर कैमरों के साथ आता है। इसमें 90Hz डिस्प्ले के साथ-साथ 5,000mAh की बैटरी भी शामिल है जिसे एक बार चार्ज करने पर 37.8 घंटे तक चल सकता है। Moto G22 की टक्कर Redmi 10, Infinix Note 11S, Realme C25Y और Samsung Galaxy M12 से है।
Moto G22 की कीमत
भारत में Moto G22 का बेस वेरिएंट 4GB + 64GBके लिए कीमत 10,999 रुपये है। इसे बुधवार को 13 अप्रैल से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। यह कॉस्मिक ब्लैक, आइसबर्ग ब्लू और मिंट ग्रीन रंगों में आता है, हालांकि मिंट ग्रीन विकल्प बाद के चरण में उपलब्ध होगा। Moto G22 की ऑफर्स की बात करें तो 1,000 रुपये बैंक छूट, जो कि 13-14 अप्रैल के बीच फ्लिपकार्ट के माध्यम से सीमित स्टॉक पर की गई खरीदारी पर लागू होगी। ऑनलाइन ग्राहकों के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध होगी।
स्पेसिफिकेशन
Moto G22 में Android 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलता है। फोन 6.5 इंच के एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) मैक्स विजन डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। इसमें एक ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G37 SoC है, जो IMG PowerVR GE8320 GPU और 4GB RAM के साथ है।
कैमरा
क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ ही इसमें 8 MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो शूटर भी शामिल है। इसके अलावा, रियर कैमरा सेटअप 30fps फ्रेम दर के साथ एलईडी फ्लैश के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल लेंस है।
कनेक्टिविटी
Moto G22 के कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, FM रेडियो, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है। इसकी 5,000mAh की बैटरी के साथ 20W TurboPower चार्जिंग भी दिया जाता है।