Motorola Edge 40 Video Leaked: मोटोरोला एज 40 के बारे में पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब Motorola Edge 40 का एक वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया है। आने वाले मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन को यूरोप व दूसरे मार्केट में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक Motorola ने आने वाले हैंडसेट की लॉन्च डेट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लॉन्च से पहले अब लीक वीडियो से एज 40 के कुछ स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का खुलासा हो गया है। टिप्स्टर इवान ब्लास (EvLeaks) ने भी एज40 की इमेज पोस्ट की हैं।

वीडियो से खुलासा हुआ है कि Motorola Edge 40 स्मार्टफोन को ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन कर्व्ड डिस्प्ले और डिस्प्ले पर होल-पंच कटआउट के साथ आएगा। हैंडसेट में रियर पर वीगन लेदर फिनिश के साथ मोटोरोला का जाना-पहचाना बैटविंग लोगो मिलेगा। फोन में रियर पर एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया जाएगा। मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। एज 40 में वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिलेगी। हैंडसेट में नीचे की तरफ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और सिम ट्रे दी जाएगी। फोन में दांयी तरफ पावर और वॉल्यूम बटन मिलेंगे।

इसके अलावा टिप्स्टर ने मोटोरोला एज 40 की डिजाइन रेंडर को भी चार कलर ऑप्शन में अपलोड किया है। फोन को ब्लैक कलर के अलावा रेड और ग्रीन शेड में भी लॉन्च किया जा सकता है।

आपको बता दें कि फोन के स्पेसिफिकेशन्स इससे पहले भी लीक हो चुके हैं। मोटोरोला एज 40 में 6.55 इंच फुलएचडी+ pOLED डिस्प्ले और 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स होंगे। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा MySmartPrice की एक रिपोर्ट में यह पता चला है कि डिवाइस को 4400mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन 68W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और HDR10+ सपोर्ट मिलेगा। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। अपकमिंग मोटोरोला फोन को लूनर ब्लू, नेबुला ग्रीन, एकलिप्स ब्लैक और मजेंटा कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है।