मोटोरोला ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moro X40 लॉन्च किया था। 2023 के लिए कंपनी का यह फ्लैगशिप डिवाइस है और चीन के बाहर इसे Motorola Edge 40 नाम से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही कंपनी Motorola Edge 40 Pro पर भी काम कर रही है। अभी तक आई खबरों में मोटोरोला के इन आने वाले फ्लैगशिप डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। अब एक नई रिपोर्ट में ग्लोबल डेब्यू से पहले Moto Edge 40 Series के सभी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है।

MySmartPrice की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से Moto Edge 40 Series के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है। आपको बताते हैं मोटो एज 40 और मोटो एज 40 प्रो के बारे में…

Motorola Moto Edge 40 Pro Specifications, Features

मोटोरोला मोटो एज 40 सीरीज में 2023 के फ्लैगशिप फोन में मिलने वाले हाई-ऐंड स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे। एज 40 प्रो, दोनों स्मार्टफोन में ज्यादा प्रीमियम होगा। एज 40 प्रो स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए मोटो एक्स40 प्रो का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। डिवाइस को 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट में 4600mAh की बैटरी और 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग दी गई है। यह फोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस के साथ आता है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि मोटो एज 40 में 6.67 इंच डिस्प्ले वाला कर्व्ड पैनल मिलेगा। हैंडसेट में ऊपर व नीचे की तरफ पतले बेज़ल होंगे। फोन में फुलएचडी+ pOLED डिस्प्ले दी जाएगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ होगा। स्मार्टफोन का फ्रेम ऐल्युमिनियम का बना है और फ्रंट व रियर पैनल के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है। फोन में IP68 रेटिंग मिलेगी और ब्लैक व फाल्स कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। एज40 प्रो का डाइमेंशन 161.16 x 74 x 8.59mm और वज़न 199 ग्राम है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MyUX 5.0 के साथ आता है।

Moto Edge 40 Specifications, Features

मोटो एज 40 5जी स्मार्टफोन के बारे में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि फोन में अभी तक लॉन्च नहीं किया गया मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिलेगा। हैंडसेट में 4400mAh की बैटरी दी जाएगी जो 68W फास्ट चार्जिंग व 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

मोटोरालो की इस डिवाइस में 6.55 इंच फुलएचडी+ pOLED डिस्प्ले मिलेगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। और यह HDR10+ जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.5 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेंगे।

Moto Edge 40 को लूनर ब्लू, नेबुला ग्रीन, ब्लैक और मजेंटा कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट की मोटाई 7.49 मिलीमीटर और वज़न 167 ग्राम होगा। यह फोन दो अलग-अलग मटीरियल- वीगन लेदर और PMMA एक्रेलिक के साथ आएगा। दोनों वेरियंट में IP68 रेटिंग मिलेगी।