महंगे और प्रीमियम स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता मोटोरोला जल्द भारत में अपना प्रीमियम फोन Motorola Edge 30 Pro को लॉन्च करने जा रही है। Edge 30 Pro को 24 फरवरी को कंपनी एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च कर सकती है। इस इवेंट में कंपनी भारत में नई ई-सीरीज के स्मार्टफोनों को भी लॉन्च कर सकती है।

कंपनी ने अभी तक नए लांच होने जा रहे हैं स्मार्टफोन के नाम की पुष्टि नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन का नाम Motorola Edge 30 Pro हो सकता है।

Motorola Edge 30 Pro की कीमत: Motorola Edge 30 Pro एक प्रीमियम सेगमेंट का फोन होगा। जिसकी कीमत 49,999 से 55,999 रुपए तक हो सकती है। यह फोन मोटोरोला के चीन में बिकने वाले Moto Edge X30 का रिब्रांडेड वर्जन होगा। जिसे चीन में 2021 में 3199 चीनी युआन ( 38,000 रुपए में) की कीमत पर लांच किया था।

Motorola Edge 30 Pro के फीचर्स: स्मार्टफोन में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। जबकि रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंटर होगा। Motorola Edge 30 Pro में 6.7 इंच की फुल-एचडी + ओलेड (OLED) डिस्पले होगी। जिसका रिफ्रेश रेट 144 Hz और रियोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल होगा। इसके साथ ही आपको स्मार्टफोन की डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का सपोर्ट भी मिलेगा।

स्मार्टफोन में 12 जीबी तक की रैम के सपोर्ट के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन का दमदार 8th जनरेशन का 1 ऑक्टा- कोर का प्रोसेसर होगा जिससे आप इस फोन से एक साथ मल्टीटास्किंग और हैवी गेमिंग कर सकते हैं। Motorola Edge 30 Pro में लेटेस्ट एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा जो MYUI 3.0 पर काम करेगा।

दो वेरिएंट में आएगा स्मार्टफोन: मोटोरोला प्रीमियम स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स लॉन्च कर सकती है। पहला वेरिएंट 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज के साथ बाजार में आ सकता है। जबकि दूसरे वेरिएंट को कंपनी 12 जीबी की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज के साथ बाजार में उतार सकती है।