Motorola Edge 30 Fusion Viva Magenta Limited Edition Sale: मोटोरोला ने हाल ही में भारत में अपने Motorola Edge 30 Fusion को नए अवतार में उपलब्ध कराया था। अब Motorola Edge 30 Fusion Viva Magenta Limited Edition को 12 जनवरी 2022 को देश में पहली बार फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
याद दिला दें कि एज 30 फ्यूजन को सितंबर 2022 में देश में लॉन्च किया गया था। यह फोन कॉस्मिक ग्रे और सोलर गोल्ड कलर में आता है। वीवो मजेंटा कलर की बिक्री फ्लिपकार्ट पर दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।
Motorola Edge 30 Fusion Viva Magenta Limited Edition price in India
मोटोरोला एज 30 फ्यूजन वीवो मजेंटा लिमिटेड एडिशन की कीमत 42,999 रुपये है। IndusInd Bank क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए फोन लेने पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा यानी फोन को 39,999 रुपये में लेने का मौका है। इसके अलावा ग्राहकों को जियो के 7,699 रुपये के फायदे भी मिलेंगे। फ्लिपकार्ट के अलावा, फोन को बड़े रिटेल स्टोर से भी लिया जा सकता है।
Motorola Edge 30 Fusion Viva Magenta Limited Edition specifications
Motorola Edge 30 Fusion Viva Magenta Limited Edition में रेगुलर वेरियंट वाले ही स्पेसिफिकेशन्स ही मिलते हैं। मोटोरोला के इस फोन में 6.55 इंच p-OLED कर्व्ड-एज डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 888 प्लस चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4270mAh की बैटरी दी गई है।
मोटोरोला एज 30 फ्यूजन वीवो मजेंटा लिमिटेड एडिशन में 8GB रैम दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 OS के साथ आता है। फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।