Motorola ने गुरुवार को अमेरिका और कनाडा में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 2022 लॉन्च कर दिया। मोटोरोला एज 2022 को पिछले साल मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। नए लॉन्च हुए मोटोरोला एज 2022 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1050 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खूबियां दी गई हैं। मोटो के इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। जानें नए मोटोरोला फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Motorola Edge 2022 price in india
Motorola Edge 2022 को 499.99 डॉलर (करीब 40,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन आने वाले दिनों में अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन ब्लैक कलर वेरियंट में आता है। कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन आने वाले कुछ महीनों में कनाडा में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Motorola Edge 2022 specifications
मोटरोला एज 2022 में 6.6 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह हैंडसेट HDR10+ सपोर्ट करता है। डिस्प्ले पर बीच में होल-पंच कटआउट दिया गया है। मोटो के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1050 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड मोटोरोला की My UX स्किन के साथ आता है।
मोटोरोला एज 2022 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। यह सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। मोटोरोला की इस डिवाइस में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32 मेगापिक्ल सेल्फी कैमरा भी है। रियर कैमरा सेटअप 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग संभव है। वहीं फ्रंट कैमरे से 30fps पर फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
मोटोरोला एज 2022 स्मार्टफोन IP52 रेटिंग वॉटर रेजिस्टेंट है। इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। मोटोरोला के इस फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं। यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी सपोर्ट, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। इस फोन का डाइमेंशन 160.86×74.24×7.99 मिलीमीटर और वजन 170 ग्राम है।