Moto G82 5G स्मार्टफोन को मंगलवार को पहली बार बिक्री के लिए देश में उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि मोटो जी82 5जी सीरीज को पिछले हफ्ते ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। मोटो जी82 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 120 हर्ट्ज़ pOLED डिस्प्ले दी गई है। आइये जानते हैं मोटो जी82 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च ऑफर्स के बारे में…

Moto G82 5G Price
मोटो जी82 5G के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,499 रुपये है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 22,999 रुपये है। मोटोरोला के इस फोन को एसबीआई क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए 1,500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। मोटो जी82 5G स्मार्टफोन ग्रे और व्हाइट लिली कलर में उपलब्ध कराया गया है।

Moto G82 5G Specifications
मोटो जी82 5G में 6.6 इंच फुलएचडी+ pOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। लेटेस्ट मोटो जी-सीरीज हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए अड्रनो 619 जीपीयू है। फोन में 6 जीबी व 8 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। फोन में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

मोटो जी82 5G स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए मोटो जी82 में 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है।

नए मोटोरोला जी82 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, हाइब्रिड माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉच, डॉल्बी एटमस के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। लेटेस्ट हैंडसेट का वज़न 173 ग्राम और डाइमेंशन 160.89x 74.46×7.99 मिलीमीटर है। स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है।