Moto G8, Moto G8 Power Specifications: Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने पिछले साल Moto G8 Plus, Moto G8 Play और Moto E6 Play को लॉन्च किया था। अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि Moto G8 और Moto G8 Power पर काम किया जा रहा है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से आगामी मोटो जी8 और मोटो जी8 पावर के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं।
एक्सडीए डेवलपर की रिपोर्ट में आगामी Moto G8 और Moto G8 Power के फीचर्स की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया या है कि दोनों फोन के डिज़ाइन एक समान होंगे और दोनों ही हैंडसेट पंच-होल डिज़ाइन और घुमावदार किनारों के साथ आएंगे। बता दें कि कंपनी की तरफ से अभी इन स्मार्टफोन्स को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
Moto G8 specifications (लीक): फोन में 6.39 इंच एचडी+ (720×1560 पिक्सल) डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 हो सकता है। फोन के तीन रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट हो सकते हैं, 2 जीबी रैम, 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज हो सकती है।
Motorola ब्रांड के इस स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4,000mAh की बैटरी हो सकती है जो 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन डुअल-सिम, ब्लूटूथ, वाईफाई सपोर्ट शामिल होगा।
Moto G8 Camera: फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हो सकते हैं, 16MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.7। साथ में 8MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और मैक्रो शॉट्स के लिए 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर हो सकता है। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है, अपर्चर एफ/2.0।
Moto G8 Power specifications (लीक): फोन में 6.36 इंच फुल एचडी+ (2300 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 19:9 हो सकता है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज हो सकती है।
Moto G8 Power Camera: फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, 16MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.7। साथ में 8MP वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.2 और मैक्रो शॉट्स के लिए 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर हो सकता है। सेल्फी के लिए 25MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है, अपर्चर एफ/2.0।
Motorola ब्रांड के इस स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 5,000mAh की बैटरी हो सकती है जो 18 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन डुअल-सिम, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाईफाई सपोर्ट शामिल होगा। फोन की लंबाई-चौड़ाई 167.99 x 75.8 मिलीमीटर हो सकती है।
Reliance Jio दे रही थाइलैंड ट्रिप जीतने का मौका, बस करना होगा यह छोटा सा काम