Moto G8 Power Lite Price, smartphones under 10000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Motorola ने भारत में अपने budget smartphone मोटो जी8 पावर लाइट की कीमत में इज़ाफा कर दिया है। लॉन्च होने के दो महीने के भीतर ही इस Motorola Mobile की कीमत बढ़ा दी गई है। याद करा दें की फोन का सिंगल 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ही उतारा गया था, आइए आपको इस हैंडसेट की नई कीमत के विषय में जानकारी देते हैं।

Moto G8 Power Lite specifications

मोटो जी8 पावर लाइट में 6.5 इंच (729×1600 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और पिक्सल डेनसिटी 269 पिक्सल प्रति इंच है।
महंगा हुआ Motorola का दमदार बैटरी वाला ये स्मार्टफोन, अब इतने में खरीदें
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है।माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। सिक्योरिटी के लिए पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

Moto G8 Power Lite में 5,000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है, यह 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ए-जीपीएस और ग्लोनास है।

Moto G8 Power Lite Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। 16MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 2.0 है। साथ में 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 2.4 और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 2.4 है।

फोन में ब्यूटी मोड, एचडीआर, टाइमर, डुअल कैमरा ब्लर इफेक्ट, गूगल लेंस इंटीग्रेशन और पनोरमा जैसे फीचर्स फोन का हिस्सा हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.94×75.76×9.2 मिलीमीटर और वज़न 200 ग्राम है।

Moto G8 Power Lite Price in India Flipkart

Motorola Mobile Price की बात करें तो मोटो जी8 पावर लाइट के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज को अब 8,999 रुपये के बजाय 9499 रुपये में बेचा जाएगा। इसका मतलब हैंडसेट की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। फोन के दो कलर वेरिएंट आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू उतारे गए हैं।

Airtel ने दिया यूजर्स को झटका, अब प्रीपेड प्लान्स के साथ नहीं मिलेगा ये खास बेनिफिट

64MP कैमरा वाले Realme 6 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत