Moto G72 स्मार्टफोन के बारे में लगातार खबरें आ रही हैं। अब लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के बारे में एक बार फिर अहम जानकारी लीक हो गई है। मोटो जी72 स्मार्टफोन को तीन कलर वेरियंट में लॉन्च किए जाने का पता चला है। स्मार्टफोन की लीक तस्वीरों से पता लगा है कि Motorola की G-Series के इस मिड-रेंज फोन को ब्लू, ग्रे/ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में लाया जाएगा।
मोटो जी72 की लीक तस्वीरों से फोन के फ्रंट व बैक पैनल को देखा जा सकता है। इससे पता चलता है कि फोन में ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। आने वाला मोटोरोला फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है।
Moto G72 Specifications Leaked
टिप्सटर Steve H.McFly (Twitter: @Onleaks) ने Pricebaba के साथ साझेदारी में Moto G72 की ये तस्वीरें लीक की हैं। टिप्स्टर का दावा है कि इन तस्वीरों को प्रेस के लिए रिलीज किया जाना था। वहीं हैंडसेट की FCC लिस्टिंग से हैंडसेट का मॉडल नंबर XT2255 होने का भी पता चला है।
खबरों के मुताबिक, मोटो जी72 के इंडियन वर्जन को Victoria22 नाम दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, FCC के सर्टिफिकेशन डेटाबेस में फोन का मॉडल नंबर XT2255-2 है। स्मार्टफोन सितंबर या अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।
मोटो जी72 मॉडल नंबर से संकेत मिलते हैं कि स्मार्टफोन, पिछले हैंडसेट G71 का अपग्रेड होगा। बता दें कि जी71 को भी 2022 में ही लॉन्च किया गया है। कथित Moto G72 में भी मोटो जी71 की तरह 6.5 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।
मोटोरोला के आने वाले हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी हो सकती है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है। फिलहाल मोटो जी72 में ऐंड्रॉयड 13 अपडेट मिलने को लेकर स्पष्टता नहीं है। उम्मीद है कि फोन को 4 जीबी, 6 जीबी, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लाया जाएगा। बता दें कि मोटो जी71 को 128 जीबी स्टोरेज के साथ ही लॉन्च किया गया था।
