Moto G7 Price in India, Specifications India Launch: Motorola ने भारत में आज अपना एक नया स्मार्टफोन Moto G7 और Motorola One लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस लॉन्च की जानकारी पिछले सप्ताह दी थी। कंपनी भारत में अपने Moto G7 Power को पहले लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ब्राजील में Moto G7 समेत Moto G7 Play, Moto G7 Plus और Moto G7 Power को लॉन्च कर चुकी है। Moto g7 की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। इसे व्हाइट सिरेमिक कलर में सेल किया जाएगा। वहीं मोटोरोला वन की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है। इसे व्हाइट और ब्लैक सिरेमिक कलर में सेल किया जाएगा।
फोन के फीचर्स की बात करें तो Moto G7 में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2270 x 1080 पिक्सल का है। फोन की डिस्प्ले वॉटरड्रॉप डिजाइन वाली है। ऐसी ही डिस्प्ले शियोमी ओप्पो और रियलमी जैसे ब्रांड पहले से ही दे रहे हैं। फोन की डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 प्रॉटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वालकॉम का 1.8 गीगाहर्ड्ज का ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। Moto G7 में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2270 x 1080 पिक्सल का है।
मोटोरोला वन की बात करें तो इसमें 5.9 इंच की डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले पर 2.5D गोरिल्ला ग्लास प्रॉटेक्शन दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 625Soc प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा। फोन के रियर में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का तो दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000MAh की बैटरी दी गई है।
अगर आप डिस्प्ले के मामले में दोनों फोन्स का कंपेरिजन करते हैं तो मोटो जी7 में मोटो वन से थोड़ी बड़ी डिस्प्ले मिलेगी। Moto G7 की डिस्प्ले 6.24-inch की है तो Motorola One की डिस्प्ले 5.9-inch की है।
प्रोसेसर के मामले में मोटो जी7 ने कुछ प्वॉइंट के फासले से मोटो वन को पीछे छोड़ा है। Moto G7 में Snapdragon 632 SoC और Motorola One में Snapdragon 625 SoC दिया गया है।
Moto G7 और Motorola One smartphones में कुछ फीचर एक जैसे हैं। जैसे दोनों फोन्स में डुअल कैमरा के साथ-साथ 4जीबी रैम है। हालांकि फोन्स का प्रोसेसर और डिजाइन एक-दूसरे से काफी अलग है।
इसकी कीमत की बात करें तो भारत में Moto G7 की कीमत 15 से 20 हजार रुपए के बीच हो सकती है। कंपनी ने ब्राजील में इसे 299 अमेरिकी डॉलर (करीब 20,700 रुपए) में लॉन्च किया था।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G वोल्ट नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा wifi, जीपीएस और 3.5mm का हैडफोन जैक भी दिया गया है।
Moto G7 को पावर देने के लिए इसमें 3,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलाव इसमें चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया गया है। पोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रहा है।
फोन को पावर देने के लिए 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है। इसकी इंटनरल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ाने का विकल्प मिल सकता है।
MOTO G7 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है तो दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का हो सकता है।