Motorola भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। Moto G62 को भारत में 11 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले मोटोरोला लगातार आने वाले मोटो जी62 से जुड़ी जानकारी शेयर कर रही है। इस आने वाले मोटो फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दयिया जाएगा। बता दें कि इस फोन को इसी साल ब्राजील में ग्लोबली लॉन्च किया गया था लेकिन भारत आने वाले हैंडसेट में अलग स्पेसिफिकेशन्स हो सकते हैं। आपको बताते हैं मोटो जी62 से जुड़ी जानकारी के बारे में सबकुछ…
मोटोरोला इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में मोटो जी62 को भारत में लॉन्च किए जाने का ऐलान किया गया है। बता दें कि अभी आने वाले फोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट से पता चलता है कि यह कंपनी का अब तक का सबसे किफायती 5G फोन होगा। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, फुलएचडी+ डिस्प्ले और 12 5G बैंड का सपोर्ट मिलेगा।
Flipkart पर मिलेगा Moto G62
मोटोरोला ने यह जानकारी भी दी है कि मोटो जी62 को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को ब्लैक और ग्रीन कलर वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें कि ब्राजील में स्मार्टफोन को अलग स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया गया था। ब्राजील में लॉन्च हुए फोन में स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर दिया गया था। फोनमें 6.5 इंच डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा, 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन 20W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।
खबरों के मुताबिक, भारत में लॉन्च होने वाले मोटो जी62 में प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज को छोड़कर सभी स्पेसिफिकेशन्स ओरिजिनल वेरियंट वाले ही होंगे। हैंडसेट को ब्राजील में सिर्फ 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया था।