Moto G42 स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। अब मोटो जी42 स्मार्टफोन की बिक्री देश में सोमवार से शुरू होगी। याद दिला दें कि ग्लोबल मार्केट में इस हैंडसेट ने पिछले महीने एंट्री की थी। लेटेस्ट मोटोरोला हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में एमोलेड पैनल मिलता है। जानिए मोटो G42 की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
Moto G42 First Sale Details and Launch Offers
मोटो जी42 की बिक्री सोमवार से फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर शुरू होगी। फोन को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। मोटोरोला ने लॉन्च ऑफर के तहत SBI Credit कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। इसके अलावा मोटो जी42 ग्राहकों को 549 रुपये की कीमत वाली zee5 की सालाना मेंबरशिप भी फ्री मिलेगी। मोटो जी42 को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज में 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेकिन एसबीआई कार्ड ऑफर के साथ इसे 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन अटलांटिक ग्रीन और मेटालिक रोज़ कलर में आता है।
Moto G42 Specifications
मोटो जी42 स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है। स्क्रीन की डेनसिटी 409 पीपीआई और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले पैनल पर बीच में एक पंच-होल नॉच दी गई है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
मोटो जी42 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है। ग्राफिक्स की बात करें तो फोन में अड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है। मोटोरोला का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। कंपनी का वादा है कि फोन में ऐंड्रॉयड 13 अपडेट भी मिलेगा। इसके अलावा तीन साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट का वादा भी किया गया है।
लेटेस्ट मोटो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। मोटो जी42 में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और डेप्थ सेंसर भी दिए गए हैं। फोन में 2 मेगापिक्सल मैक्रो और एलईडी फ्लैश भी है। हैंडसेट में रियर पर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। मोटो जी42 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी के साथ 20W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और डॉल्बी एटमस के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
मोटो जी42 स्मार्टफोन का वज़न 175 ग्राम है और डाइमेंशन 160.61 × 73.47 x 8.26 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मोटो का यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है।