लेनोवो मोटो के मोटो G4 और G4 प्‍लस दो नए स्‍मार्टफोन की भारत में आधिकारिक बिक्री शुरू हो गई है।  मोटो G4 प्‍लस भारत में सबसे पहले अमेजन पर मिलना शुरू हो गया है। वहीं मोटो G4 की कीमतें बाद में तय की जाएंगी। मोटो G4  4G से लैस है और 4G वोल्‍ट व 3G सपोर्ट करता है। यह डुअल सिम फोन है।

मोटो G4 प्‍लस दो तरह के स्‍टोरेज ऑप्‍शन के साथ मिलेगा। एक वैरियंट 2जीबी रैम और 16 जीबी स्‍टोरेज के साथ होगा जिसकी कीमत 13499 रुपये होगी। दूसरा वैरियंट 3जीबी रैम और 32 जीबी स्‍टोरेज के साथ होगा जिसकी कीमत 14999 रुपये होगी। मोटो के इन स्‍मार्टफोंस का मुकाबला श्‍याओमी रेडमी नोट 3, लेइको ले 1s और मीजू m3 नोट से होगा।

मोटोरोला इंडिया के इंडिया हेड अमित बोनी ने बताया कि मोटो जी के लिए ब्राजील के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है। मोटो G4 में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्‍प्‍ले है जो कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 के साथ आता है। मोटो G4 7.8 एमएम मोटा है और किनारों पर गोल है। इसमें 5 एमपी फ्रंट कैमरा और 13 एमपी बैक कैमरा है। यही स्‍नेपड्रेगन 617 1.5 गीगाहर्टज ऑक्‍टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। साथ ही 2जीबी रैम और 16 स्‍टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें टर्बो चार्जिंग है और बैटरी क्षमता 3000 एमएएच है।

मोटो का कहना है कि 15 मिनट की चार्जिंग से फोन को 6 घंटे तक चलाया जा सकता है। मोटो G4 प्‍लस में भी यही प्रोसेसर और बैटरी है। हालांकि प्‍लस वर्जन में फिंगरप्रिंट स्‍कैनर है। इसमें मुख्‍य कैमरा 16 मेगापिक्‍सल का है।