Moto G35 5G Price and First Sale: मोटोरोला ने भारत में आज (10 दिसंबर 2024) अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया। Moto G35 5G कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट है और इसमे Unisoc T760 चिपसेट, 4GB रैम, IP52 रेटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मोटोरोला के इस लेटेस्ट फोन को चुनिंदा यूरोपीय मार्केट में अगस्त 2024 में Moto G55 के साथ लॉन्च किया गया था। फिलहाल भारत में मोटो जी55 के लॉन्च से जुड़ी कोई डिटेल नहीं है। आपको बताते हैं मोटो जी335 5जी की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Moto G35 5G Price in India

मोटो जी 35 5जी को भारत में 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को मोटोरोला इंडिया और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है। हैंडसेट को गुआवा रेड, लीफ ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।

Redmi Note 14 Pro, Note 14 Pro+ की भारत में एंट्री, 6200mAh तक बैटरी, 512GB तक रैम जैसे धांसू फीचर्स, चेक करें दाम

Moto G35 5G Specifications

मोटो जी35 5जी स्मार्टफोन में 6.72 इंच फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है।

मोटो जी35 स्मार्टफोन में Vision Booster और Night Vision Mode दिए गए हैं। हैंडसेट में Unisoc T760 चिपसेट मिलता है। डिवाइस में 4GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Hello UI स्किन के साथ आता है।

डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 14 5G, सबसे सस्ता रेडमी नोट 14 सीरीज फोन, जानें दाम

Moto G35 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिए गए हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

मोटो जी35 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 20W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 166.29 x 75.98 x 7.79mm और वजन 185 ग्राम है।

मोटोरोला के इस फोन में डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर्स हैं। फोन में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट के लिए IP52 रेटिंग दी गई है। फोन वीगन लेदर फिनिश के साथ आता है। सिक्यॉरिटी के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में प्रॉक्सिमिटी, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, गायरोस्कोप, SAR सेंसर और ई-कंपास सेंर दिए गए हैं।