Moto G Power 5G (2024) Launched: मोटोरोला ने US और कनाडा में अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Moto G Power 5G कंपनी के मोटो जी पावर (2023) का अपग्रेड वेरियंट है। नए मोटो जी पावर 5जी स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं मोटोरोला के नए स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Moto G Power 5G (2024) features
मोटो जी पावर 5जी (2024) स्मार्टफोन में 6.7 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जो पंच-होल डिजाइन के साथ आता है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन सपोर्ट करती है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन की पिक्सल डेनसिटी 391 पीपीआई और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85 प्रतिशत है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W पास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Moto G Power 5G (2024) में OIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 118-डिग्री FOV के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस मौजूद है। डिवाइस में 16मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। मोटोरोला के इस फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
होली पर रेलवे का तोहफा! यूपी-बिहार जाने वालों की टेंशन खत्म, हो गया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
मोटोरोला का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड My UX के साथ आता है। इसमें eSIM सपोर्ट के साथ डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और डुअल स्पीकर्स मिलते हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 167.22 x 76.44 x 8.5mm और वजन 201 ग्राम है। हैंडसेट में वीगन लेदर बैक पैनल के साथ वॉटर-रिपेलैंट बॉडी मिलती है।
Moto G Power 5G (2024) price
मोटो जी पावर 5जी (2024) को अमेरिका में मोटोरोला की वेबसाइट, ऐमजॉन (US) और Best Buy (US) पर 29 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। डिवाइस की कीमत 299 डॉलर रखी गई है। यह फोन मिडनाइट ब्लू और पेल लाइलैक कलर में आता है।