Moto G 5G Price in India: आप भी अगर Motorola ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। मोटो जी 5जी स्मार्टफोन के साथ तगड़ा एक्सचेंज डिस्काउंट को लिस्ट किया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन में जान फूंकने के लिए 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलती है।

Moto G 5G Specification: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाले मोटो जी 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुल-एचडी+ (1080×2520 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है।

बैटरी: 5,000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है और यह 20 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: इस Motorola Smartphone में स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।

कनेक्टिविटी: फोन में 5जी, एनएफसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस आदि फीचर्स शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कैमरा: फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.7 है। साथ में 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.2।

Moto G 5G Price in India

मोटो जी 5जी के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन इस फोन के साथ पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 13,200 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

यदि आपको एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा फायदा मिल जाता है तो इसका मतलब आपको 13,200 रुपये तक का डिस्काउंट एक्सचेंज के जरिए ही मिल जाएगा। एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा लाभ मिलने के बाद आपको मोटो जी 5जी का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये के बजाय केवल शेष राशि का ही भुगतान करना होगा।


Moto G 5G Price in India: मिल रहा है एक्सचेंज डिस्काउंट (फोटो- फ्लिपकार्ट)

उदाहरण के तौर पर मोटो जी 5जी का 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट 7,799 रुपये (20,999 (फोन की कीमत) – 13,200 (एक्सचेंज डिस्काउंट) = 7,799 रुपये) में पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- Realme Winter Sale: स्मार्ट टीवी से लेकर मोबाइल्स तक, इन प्रोडक्ट्स को है सस्ते में खरीदने का मौका, होगी 4 हजार तक की बचत