Realme Winter Sale: स्मार्ट टीवी से लेकर मोबाइल्स तक, इन प्रोडक्ट्स को है सस्ते में खरीदने का मौका, होगी 4 हजार तक की बचत
Realme Winter Sale: ग्राहकों के लिए रियलमी ने शुरू की विंटर सेल। सेल के दौरान कई प्रोडक्ट्स को डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है, जानें किस प्रोडक्ट पर मिलेगा कितने रुपये का डिस्काउंट।

Realme Winter Sale: रियलमी ने ग्राहकों के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर रियलमी विंटर सेल को शुरू किया है। सेल के दौरान कई आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं, इतना ही नहीं कई प्रोडक्ट्स को डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। 5 जनवरी से शुरू Realme Sale 9 जनवरी तक लाइव रहेगी।
ऐसे पाएं Cashback: Realme Winter Sale के दौरान यदि आप FreeCharge के जरिए बिल का भुगतान करते हैं तो 75 रुपये का कैशबैक मिलेगा लेकिन इसके लिए आपका न्यूनतम बिल 2 हजार रुपये का होना चाहिए। इसके अलावा गौर करने वाली बात यह है कि कैशबैक केवल फर्स्ट ट्रांजैक्शन पर ही मिलेगा। MobiKwik के जरिए भुगतान पर 1 प्रतिशत सुपरकैश (1,000 रुपये तक) मिलेगा।
32 inch Realme Smart TV: रियलमी सेल में इस टीवी मॉडल पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद इस टीवी को 14,999 रुपये के बजाय 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
55 inch Realme Smart TV SLED 4K: इस टीवी मॉडल को सेल के दौरान 3 हजार रुपये सस्ते में बेचा जा रहा है। छूट के बाद इस टीवी मॉडल को 42,999 रुपये के बजाय 39,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
Realme 6 Price in India: 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप वाले इस रियलमी मोबाइल फोन पर 2 हजार रुपये की छूट मिल रही है। डिस्काउंट के बाद इस हैंडसेट को 14,999 रुपये के बजाय 12,999 रुपये में मिल रहा है।
Realme Watch: यदि आप Smartwatch लेना चाहते हैं तो अभी सेल के दौरान इस वॉच मॉडल पर 500 रुपये की छूट मिल रही है। डिस्काउंट के बाद इस डिवाइस को 3,999 रुपये के बजाय 3,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
Realme Buds Air Neo: बड्स खरीदने का है प्लान तो इस रियलमी बड्स पर अभी सेल में 800 रुपये की छूट दी जा रही है। डिस्काउंट के बाद इस डिवाइस को 2,999 रुपये के बजाय 2,199 रुपये में खरीदा जा सकता है।