मोटोरोला ने अपनी E-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यूरोप में Moto E22s को यूरोप में उपलब्ध करा दिया है। नया मोटोरोला फोन, कंपनी के मोटो जी22 स्मार्टफोन से कम पावरफुल है। Moto G22 भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। मोटोरोला ई22एस स्मार्टफोन में मीडियाटेक प्रोसेसर, ड्यूल-कैमरा सेटअप मौजूद है। जानें मोटो ई22एस की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Moto E22s Price
मोटो ई22एस को यूरोप में सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन की कीमत 159 यूरो (करीब 12,700 रुपये) रखी गई है। भारत में भी जल्द मोटो के इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट की कीमत देश में 10000 रुपये के आसपास हो सकती है।
Moto E22s Specifications
मोटो ई22एस को दो कलर वेरियंट में यूरोप में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट आर्कटिक ब्लू और ईको ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट में पॉलीकार्बोनेट बैक पैनल मिलता है, जिसके रियर पर मोटोरोला की ब्रैंडिंग मिलती है। रियर पैनल पर बीच में एक लोगो दिया गया है। वहीं रियर पैनल के ऊपरी दांये कोने पर ड्यूल-कैमरा सेटअप मिलता है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में रियर पर 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
मोटो ई22एस में डिस्प्ले पर बीच में फ्रंट कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट मौजूद है। मोटो ई22एस में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और रेजॉलूशन एचडी+ है। डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 ओएस के साथ आता है।
मोटोरोला के नए बजट स्मार्टफोन का वजन 185 ग्राम है। मोटो ई22एस का डाइमेंशन 163.95 x 74.94 x 8.49 मिलीमीटर है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है।