क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दुनिया का सबसे पॉप्युलर पासवर्ड कौन सा है? खासतौर पर वो पासवर्ड जिसे आसानी से क्रैक किया जा सकता है? एक नई साइबरसिक्यॉरिटी रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि कि यूजर्स मजबूत पासवर्ड सेट करने में लापरवाही बरत रहे हैं और अब भी आसान व आम कीवर्ड सीक्वेंस का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, डेटा ब्रीच फोरम्स पर लीक हुए 2 अरब से ज्यादा अकाउंट्स के ऐनालिसिस में पाया गया कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड अब भी आसानी से पता लगाए जा सकने वाले हैं जो दुनियाभर में सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी चिंता बन चुके हैं।
रिपोर्ट में यह बताया गया है कि अकाउंट्स के हैक या कंप्रोमाइज होने की सबसे बड़ी वजह इंसानों का आलस है। सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड ‘123456’ पाया गया जिसे 76 लाख (7.6 मिलियन) से ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया था।
Apple के नए प्रोडक्ट ने उड़ाए लोगों के होश, ₹20,000 में सिर्फ एक पॉकेट, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
इसके अलावा, लीक हुए पासवर्ड्स की सूची में ‘admin’, ‘password’, ‘123’, ‘1234567890’ और ‘Aa123456’ जैसे आसानी से अनुमान लगाए जा सकने वाले कॉमन पासवर्ड्स भी टॉप पर रहे।
स्टडी में रीजनल खामियों (regional vulnerabilities) पर भी रोशनी डाली गई है। इसमें बताया गया कि ‘India@123’ जैसा साधारण पासवर्ड भारत में बड़ी संख्या में यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। यह पासवर्ड 100 सबसे आम पासवर्ड्स की ग्लोबल लिस्ट में 53वें स्थान पर रहा जो भारतीय यूजर्स में कमजोर साइबर सुरक्षा आदतों (poor security practice ) को दिखाता है।
सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड
ऐसे कमजोर पासवर्ड्स की लगातार लोकप्रियता साइबर हमलावरों के लिए “पासवर्ड का अनुमान लगाना उतना ही आसान बना देती है जितना ABC या 123 कहना।” कमजोर सुरक्षा उपायों पर यह निर्भरता कई बार गंभीर परिणाम ला सकती है, जैसा कि हाल के कुछ हाई-प्रोफाइल डेटा ब्रीच मामलों में देखा गया है।
एक अन्य मामले में, फ्रांस के लूव्र म्यूजियम (Louvre Museum) की मुख्य सुरक्षा प्रणाली में चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई। जांच के दौरान पता चला कि इसका पासवर्ड मात्र “LOUVRE” था यानी एक ऐसा आसानी से अनुमान लगाया जा सकने वाला पासवर्ड जिसे जांच के दौरान एक बड़े चोरी के मामले (heist investigation) में कमजोर बिंदु के रूप में चिन्हित किया गया।
ऑनलाइन सेफ रहने के लिए क्या करना चाहिए
दुनियाभर में बढ़ती इस साइबर कमजोरी से निपटने के लिए साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने कुछ सरल लेकिन बेहद जरूरी सुझाव दिए हैं ताकि यूजर्स मजबूत पासवर्ड बना सकें…
– पासवर्ड की लंबाई कम से कम 12 अक्षर की होनी चाहिए।
– इसमें बड़े अक्षर (Uppercase Letters), छोटे अक्षर (Lowercase Letters), अंकों (Numbers) और सिम्बल शामिल होना चाहिए।
– कभी भी पासवर्ड में व्यक्तिगत जानकारी जैसे परिवार के सदस्यों के नाम, पालतू जानवरों के नाम, प्रोडक्ट्स या काल्पनिक किरदारों के नाम का इस्तेमाल न करें।
अधिकतर ऑनलाइन सर्विसेज यूजर्स को यह सलाह देती हैं कि वे ऐसे मुश्किल पासवर्ड बनाएं जिनमें स्पेशल कैरेक्टर्स और अल्फ़ान्यूमेरिक (अक्षर व अंक दोनों) शामिल हों ताकि हैकर्स के लिए पासवर्ड को क्रैक करना मुश्किल हो जाए।
इसके अलावा, हमेशा यह सुझाव दिया जाता है कि आप अपने पसंदीदा ऐप्स और ऑनलाइन सेवाओं में लॉगिन करते समय टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को एक्टिव करें। इससे अगर आपका पासवर्ड लीक भी हो जाए तो भी आपके अकाउंट की सुरक्षा अतिरिक्त परत (extra layer) के साथ बनी रहती है।
