Most Dangerous Passwords: NordPass ने हाल ही में अपने हर साल आने वाली Top 200 Most Common Passwords रिसर्च का छठा एडिशन रिलीज किया है। इस लिस्ट में 44 देशों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड शामिल रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड ‘123456’ है। इस रिसर्च में दी गई जानकारी के मुताबिक, दुनियाभर के 3,018,050 यूजर्स ने इस पासवर्ड का इस्तेमाल किया और इनमें से 76,981 भारत से हैं। इस रिसर्च में यह भी पता चला है कि दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड ‘123456789’ है। भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड में यह चौथे नंबर पर है।
NordStellar के साथ पार्टनरशिप में की गई इस स्टडी से खुलासा हुआ है कि दुनियाभर में लगभग आधे सबसे कॉमन पासवर्ड्स में कीबोर्ड के आसान कॉम्बिनेशन जैसे qwerty, 1q2w3e4er5t, 123456789 का इस्तेमाल होता है। भारत में भी यूजर्स ऐसा ही करते हैं।
Jio का नया धमाकेदार प्लान, सिर्फ 11 रुपये में 10GB हाई-स्पीड डेटा, जान लें वैलिडिटी
आसान वेरिएशन वाले Passwords का इस्तेमाल
आसान वेरिएशन वाले पासवर्ड का इस्तेमाल
F
इससे पहले NordPass की एक स्टडी के मुताबिक, एक आम इंटरनेट यूजर के पर्सनल अकाउंट के लिए औसतन 168 पासवर्ड होते हैं जबकि वर्क अकाउंट के लिए 87 पासवर्ड का इस्तेमाल होता है। लेकिन बहुत सारे पासवर्ड्स को मैनेज करना और याद रखना मुश्किल है, इसलिए अधिकतर लोग आमतौर पर आसान फ्रेज का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें आसानी से याद रखा जा सके। लेकिन इन्हें क्रैक करना भी बेहद आसान होता है।
बता दें कि एक्सपर्ट्स पिछले काफी वक्त से इंटरनेट यूजर्स को आसान कॉम्बिनेशन पासवर्ड यूज ना करने की चेतावनी दे रहे हैं। क्योंकि इन्हें एक सेकेंड से भी कम में क्रैक किया जा सकता है। लेकिन ऐसा लगता है कि दुनियाभर में अभी भी लाखों लोग आसान वेरिएशन जैसे qwerty123 का इस्तेमाल ही कर रहे हैं। नीदरलैंड्स, फिनलैंड, कनाडा और लिथुआनिया जैसे देशों में यह सबसे कॉमन पासवर्ड है। भारत में भी 10 सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड की लिस्ट में इसने अपनी जगह बनाई है।
इसके अलावा सबसे कॉमन पासवर्ड में ‘password’ भी शामिल है। पिछले कुछ सालों में ना केवल यब सबसे ज्यादा इसतेमाल करने वाला पासवर्ड बन गया है बल्कि इस बार भारत में यह सबसे कॉमन पासवर्ड में दूसरे नंबर पर आ गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम में रह रहे लोगों की भी यह पहली पसंद बना हुआ है।
भारत की बात करें तो स्टडी के मुताबिक, यहां कल्चरल पर्सनलाइजेशन और आसान नंबर्स की जुगलबंदी पासवर्ड के लिए पहली पसंद देखी जा रही है। भारत में India123 की जगह लोग Indya123 का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं। इसके अलावा, देश में लोग पिछले साल (2023) की तरह ही अभी भी ‘admin’ और ‘abcd1234’ को पासवर्ड के तौर पर खूब इस्तेमाल कर रहे हैं।
NordPass स्टडी से यह भी पता चला है कि दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले करीब 78 फीसदी पासवर्ड को 1 सेकेंड से भी कम वक्त में क्रैक किया जा सकता है। इससे यह मालूम होता है कि पासवर्ड सेफ्टी को लेकर जागरूकता पिछले साल की तुलना में और कम हो गई है। उस वक्त करीब इस तरह के पासवर्ड का प्रतिशत 70 ही था।
कॉर्पोरेट पासवर्ड सबसे ज्यादा असुरक्षित
रिसर्च में दावा किया गया कि इंडिविजुअल्स और बिजनेस रिप्रेजेंटेटिव्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे कॉमन 40 फीसदी पासवर्ड करीब एक ही थे।
हालांकि, बिजनेस यूजर्स “newmember,” “newpass,” “newuser,” and “welcome” जैसे कुछ डिफॉल्ट पासवर्ड्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा एक और गौर करने वाी बात है कि जब कंपनी के किसी कर्मचारी के लिए नया अकाउंट क्रिएट किया जाता है तो “admin” और “temppass” जैसे पासवर्ड यूज होते हैं लेकिन अधिकतर यूजर्स उन्हीं के साथ टिके रहते हैं और जिसके चलते कई बार परेशानियां होती हैं।
इसके अलावा एक और कारण है, जिसके चलते हैकर्स किसी कर्मचारी के वर्क अकाउंट में सेंध लगा लेते हैं। लोग अपने पर्सनल और वर्क अकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं।
हैकर्स से कैसे बचें?
अपने अकाउंट के पासवर्ड को सेफ रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि मजबूत या पासफ्रेज का इस्तेमाल करें और कम से कम 20 अक्षर पासवर्ड में हों।
कुछ रिसर्च में यह भी पता चला है कि नंबर, अक्षर और स्पेशल कैरेक्टर वाले लंबे पासवर्ड के क्रैक होने का खतरा काफी कम होता है।
इसके अलावा, ध्यान रखें कि अलग-अलग अकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल ना करें।
जहां भी संभव हो, मल्टी-फैक्टर या टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सेटअप करें। कभी हैक होने की स्थिति में आपके अकाउंट की सेफ्टी सुनिश्चित होती है।
अगर आपको लगता है कि आप कठिन पासवर्ड याद नहीं रख सकते तो इंटरनेट पर उपलब्ध फ्री पासवर्ड मैनेजर्स (free password managers) की मदद भी ले सकते हैं।
भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले टॉप-20 पासवर्ड Top 20 most used passwords in India
123456
password
12345678
123456789
abcd1234
12345
qwerty123
1234567890
india123
1qaz@wsx
qwerty1
qwerty
1234567
Password
India123
Indya123
qwertyuiop
111111
admin
abc123
दुनिया में इस्तेमाल होने वाले टॉप-20 पासवर्ड: Top 20 most used passwords in the world
123456
123456789
12345678
password
qwerty123
qwerty1
1111111
12345
secret
123123
1234567890
1234567
000000
qwerty
abc123
password1
iloveyou
11111111
dragon
most Dangerous common password in India can be cracked in less than a second