धनतेरस, दिवाली पर या उससे पहले नया स्मार्टफोन लेना हैं, तब यह आपके लिए सही मौका हो सकता है। ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) पर फिलहाल ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के तहत एक्स्ट्रा हैपिनेस डेज चल रहे हैं। मोबाइल्स पर इस दौरान ‘मैड’ टैग के अंतर्गत कमाल की डील्स मिल रही है, जिसमें आप 40 हजार रुपए तक की बचत कर सकते हैं। साथ ही 20 से अधिक आकर्षक उपहार पा सकते हैं। आइए जानते हैं, कुछ ऐसी ही डील्स के बारे में:
74,999 रुपए की एमआरपी वाला सैमसंग एस20एफई छूट के बाद (बैंक ऑफर भी शामिल) 37,240 रुपए का पड़ सकता है। एमआई 11 एक्स 5जी (8जीबी+128जीबी) डिस्काउंट में 22,999 रुपए का आ सकता है, जबकि इसकी एमआरपी 34,999 रुपए है। 64,999 रुपए की एमआरपी वाला वन प्लस 9 प्रो छूट के बाद 57,999 रुपए का मिल सकता है।
23,990 रुपए की एमआरपी वाला सैमसंग एम32 5 जी 15,749 रुपए मिल सकता है। iQOO Z3 16,490 रुपए का आ सकता है, जबकि इसकी एमआरपी 24,990 रुपए है। सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी 23,749 रुपए का आ रहा है, जबकि इसकी एमआरपी 34,999 रुपए है।
मैड डील्स के तहत ऐप्पल का आईफोन 11 39,999 रुपए में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी एमआरपी 49,900 रुपए है। रेडमी नोट 10एस 12,749 का मिल जाएगा, जबकि इसकी एमआरपी 16,999 रुपए है। रेडमी 9 एक्टिव की एमआरपी 9499 रुपए है, पर यह 7,650 रुपए में आपको मिल सकता है। वहीं, वन प्लस का नॉर्ड सीई, जिसकी एमआरपी 24,999 रुपए है, वह 22,999 रुपए में मिल सकता है।
बता दें कि अमेजन पर मौजूदा समय में मोबाइल्स पर 40 फीसदी तक की छूट चल रही है। आप इस छूट के अलावा नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर, कूपन्स का फायदा उठा सकते हैं। यही नहीं, 25 अक्टूबर तक कुछ बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं, जबकि पहले ऑर्डर पर डिलीवरी फ्री मिल सकती है।
‘स्मार्टफोन बिक्री तीसरी तिमाही में पांच प्रतिशत घटकर 4.75 करोड़ इकाई पर’: देश में स्मार्टफोन बिक्री 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत घटकर 4.75 करोड़ इकाई रही। अनुसंधान कंपनी कैनालिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सस्ते स्मार्टफोन मॉडल की आपूर्ति में बाधाओं की वजह से स्मार्टफोन बिक्री में गिरावट दर्ज की गई।
कंपनी ने कहा कि अप्रैल-जून, 2021 तिमाही की तुलना में 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में स्मार्टफोन बिक्री 47 प्रतिशत बढ़ गयी। इसका मुख्य कारण कोविड-19 की विनाशकारी दूसरी लहर के बाद मांग में आयी। इस तिमाही के दौरान शिओमी ने सबसे अधिक 1.12 इकाइयों की बिक्री जो कुल स्मार्टफोन बिक्री का 24 प्रतिशत है। इसके बाद सैमसंग ने 91 लाख इकाइयों की बिक्री की और उसकी हिस्सेदारी 19 प्रतिशत रही।