सभी प्रकार के बिल पेमेंट पर कैशबैक जैसी सुविधा देने वाली mobikwik में अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने खरीदी 150 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीद ली है। संयुक्त अरब अमीरात के वेल्थ फंड अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने MobiKwik में करीब दो करोड़ डॉलर (लगभग 150 करोड़ रुपये) में कुछ हिस्सेदारी खरीदी है। इसके बाद कंपनी की वैल्यू बढ़कर 70 करोड़ डॉलर हो गई है।

भारत में मोबिक्विक का मुकाबला डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम से है, जो भारत में काफी लोकप्रिय एप है, इसके अलावा कंपनी का मुकाबला गूगल पे और फोन पे जैसे एप के साथ भी है। मोबिक्विक में सिकोइया कैपिटल और बजाज फाइनेंस की भी इनवेस्टमेंट है। सूचना के मुताबिक, अबु धाबी इन्वेस्टमेंट फंड अथॉरिटी के इस निवेश के साथ कंपनी का मूल्य बढ़कर 70 करोड़ डॉलर (करीब 5,193 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।

सितंबर तक लाएगी आईपीओ

इस साल मार्च से कंपनी ने 235 करोड़ रुपये जुटाए हैं और कंपनी 1,200 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की दिशा में काम कर रही है, जिसको लेकर कंपनी ने आफिशियल जानकारी नहीं दी है। मोबिक्विक का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ इस साल सितंबर तक बाजार में आ सकता है।

मोबिक्विक क्या है

मोबिक्विक एक डिजिटल पेमेंट वॉलेट सिस्टम है। इसमें यूजर्स डेबिट कार्ट और क्रेडिट कार्ड की मदद से वॉलेट में पैसे डालकर रख सकता है। या फिर सीधे रिचार्ज, मोबाइल फोन बिल, या बिजली के बिल का भुगतान कर सकता है। इसमें कंपनी कैशबैक और कुछ कूपन भी उपलब्ध कराती, जो यूजर्स को रुपये बचाने या फिर डिस्काउंट में मदद करते हैं।

मोबाइल रिचार्ज के दौरान आपको अच्छा डिस्काउंट व कूपन  नहीं मिल रहा है तो कूपन दुनिया और ग्रैबऑन जैसी वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं, जो अच्छा डिस्काउंट की जानकारी देती हैं।