Mivi For S200 Review: अगर आप अपने घर में एक ऐसा वायरलेस स्पीकर चाहते हैं जो पार्टी का मजा दे और ट्रेडिशनल प्लेन डिजाइन वाला ना हो। तो टीवी के साथ साउंडबार कनेक्ट करना एक बेहतर विकल्प रहता है। Mivi ने कुछ महीनों पहले बााजर में Mivi For S200 साउंडबार लॉन्च किया है। भारतीय कंपनी मीवी का साउंडबार एक सबवूफर और स्लीक डिजाइन वाले साउंडबार के साथ आता है। स्टाइल और साउंड के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन है। 9,999 रुपये में लॉन्च हुआ यह साउंडबार 200W तक साउंड ऑफर करता है। हमने इस साउंडबार को कुछ समय तक इस्तेमाल किया है। आपको बताते हैं कैसा है मीवी का यह साउंडबार…
डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी
फोर्ट एस200 के साथ आपको एक साउंडबार मिलेगा। यह साउंडबार प्लास्टिक का बना है और ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है। इसकी बिल्ड क्वॉलिटी काफी मजबूत है। इस साउंडबार पर आगे की तरफ एक छोटी सी एलईडी डिस्प्ले दी गई है जबकि पिछली तरफ आपको कनेक्शन पोर्ट मिलेंगे। डिस्प्ले पहर आप वॉल्यूम, बेस, ट्रेबल लेवल और दूसरे इनपुट देख सकते हैं। साथ आने वाले साउंड वूफर की बात करें तो इसके ऊपरी हिस्से को प्लास्टिक से बनाया गया है। जबकि इसके दोनों साइड वुड फिनिश ऑफर करते हैं। यही वजह है कि सबवूफर से शानदार साउंड मिलता है। साउंडबार में मेटल ग्रिल मिलती है जिस पर मीवी लोगो देखा जा सकता है। यह साउंडबार काफी लंबा है लेकिन इसका वज़न हल्का है और इसे आसानी से उठाया जा सकता है।
फीचर्स
Mivi Fort S200 में यूएसबी, ब्लूटूथ, ऑक्स, ऑप्टिकल HDMI (ARC) और Coaxial जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। पावरफुल वायरलेस सबवूफर और साउंडबार से कुल 200W साउंड आउटपुट मिलेगा। साउंडबार में 2.1 चैनल सिस्टम है जिससे पावरफुल बेस और साउंड के जरिए ऑडियो एक्सपीरियंस बेहतर होता है।
इस साउंडबार के साथ एक रिमोट बॉक्स में साथ आता है। जिससे साउंडबार को कंट्रोल करना आसान रहता है। मीवी फोर्ट एस200 32 जीबी तक यूएसबी फ्लैश ड्राइव सपोर्ट करता है और सीधे MP3 और WAV ऑडियो फाइल प्ले कर सकता है।
हमारा फैसला
साउंडबार की अनबॉक्सिंग करना थोड़ा मुश्किल रहता है क्योंकि मीवी ने इसकी पैकिंग काफी बेहतर ढंग से की है। हालांकि, साउंडबार को कनेक्ट करना काफी आसान रहता है। हालांकि, इसमें कुछ खामियां भी हैं जैसे फोर्ट एस200 में कोई इनपुट मेमोरी नहीं है और यह डिफॉल्ट तौर पर ब्लूटूथ मोड पर ही रहता है। और हर बार मोड बदलने पर यह जोर से आवाज से कराता है चाहें इसे हमने म्यूट ही क्यों ना रखा हो।
हम अपने साउंड एक्सपीरियंस की बात करें तो Mivi Fort S200 आपको घर में थिएटर जैसा ऑडियो एक्सपीरिंयस देगा। 10000 रुपये से कम में वूफर के साथ साउंडबार मिलना मुश्किल है। इसकी कनेक्टिविटी आसान है और फुल वॉल्यूम पर आपको घर में वाइब्रेशन फील होने लगेगा। हमने इस साउंडबार में पार्टी सॉन्ग से लेकर ओल्ड क्लासिक इंडियन सॉन्ग, पॉप सॉन्ग और सॉफ्ट सॉन्ग सुने और सभी के साथ एक्सपीरियंस जबरदस्त रहा। इसकी ट्यूनिंग बढ़िया है और म्यूजिक की लैटेंसी को लेकर कोई दिक्कत नहीं होती और हर तरह के म्यूजिक के साथ आपको अलग अनुभव होगा। अगर आप म्यूजिक के शौकीन हैं या किसी को पार्टी मूड बना देने वाले इस साउंडबार को गिफ्ट करना चाहते हैं तो मीवी फोर्ट एस200 एक शानदार ऑप्शन है।