माइक्रोसॉफ्ट की कोशिश सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा (Meta) के टॉप AI टैलेंट को अपने साथ लाने की है। बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने ऐसे तमाम टॉप इंजीनियर्स और AI रिसचर्स की लिस्ट बनाई है जो मेटा में काम करते हैं और उन्हें वह अपने साथ जोड़ना चाहती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ऐसे तमाम बेहतरीन टैलेंट को ‘क्रिटिकल AI टैलेंट’ का नाम देगी और उन्हें मेटा के बराबर ही सैलरी देने की भी योजना है।

OpenAI को टक्कर देने मैदान में उतरे एलन मस्क

माइक्रोसॉफ्ट कितनी सैलरी देगा?

AI टैलेंट को मिलने वाले यह ऑफर काफी भारी-भरकम हैं और इनमें मल्टी मिलियन डॉलर के ऑन-हायर बोनस भी शामिल हैं। माइक्रोसॉफ्ट की सैलरी गाइडलाइंस के मुताबिक, 408,000 डॉलर के पैकेज के साथ ही, ऑन-हायर स्टॉक अवॉर्ड के रूप में 1.9 मिलियन डॉलर, वार्षिक स्टॉक अवॉर्ड के रूप में 1.5 मिलियन डॉलर और 90 प्रतिशत तक का एनुअल कैश बोनस मिलता है।

iPhone 14 की कीमत में रिकॉर्ड कटौती!

AI की दौड़ में आगे निकलना चाहता है माइक्रोसॉफ्ट

अब सवाल यह है कि आखिर माइक्रोसॉफ्ट ऐसा क्यों करने जा रहा है? इसका जवाब भी बहुत सीधा है। माइक्रोसॉफ्ट AI को लेकर दुनिया भर में जो तेज रफ्तार दौड़ चल रही है उसमें मेटा और अपने बाकी विरोधियों से आगे निकलना चाहता है। यह बात तब सामने आई है जब माइक्रोसॉफ्ट हजारों नौकरियां को खत्म करने की योजना भी बना रही है।

माइक्रोसॉफ्ट में AI को लेकर दो टीम हैं। Microsoft AI के लीडर- मुस्तफा सुलेमान (Google DeepMind के पूर्व को-फाउंडर) हैं जबकि CoreAI के लीडर जय पारिख (मेटा इंजीनियरिंग के पूर्व प्रमुख) हैं।

दूसरी ओर, मेटा भी OpenAI जैसी दूसरी कंपनियों से टैलेंट अपने पाले में लाने के लिए उन्हें मोटी सैलरी का ऑफर दे रहा है और यह नौ अंकों तक जा सकता है।

सावधान! ऑफिस कंप्यूटर पर WhatsApp खोलना पड़ सकता है भारी