Microsoft ने भारत में नए Surface Pro 9 और Surface Laptop 5 लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों डिवाइस को अक्टूबर में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। नए माइक्रोसॉफ्ट डिवाइस पिछले Surface Pro 8 और Surface Laptop 5 के अपग्रेड हैं। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि नए लैपटॉप प्री-ऑर्डर के लिए 15 नवंबर से उपलब्ध हैं और 29 नवंबर से बिक्री शुरू हो जाएगी। बताते हैं सर्फेस प्रो 9 और सर्फेस लैपटॉप 5 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Surface Laptop 5
सर्फेस लैपटॉप 5 लैपटॉप Intel-only डिवाइस है और इसमें माइक्रोसॉफ्ट ने Thunderbolt 4 सपोर्ट दिया है। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि नए हार्डवेयर के साथ सर्फेस लैपटॉप 5 पिछले वेरियंट की तुलना में 50 प्रतिशत ज्यादा फास्ट परफॉर्मेंस देता है। लैपटॉप को 13.5 और 15 इंच स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध कराया गया है।
13.5 इंच वाले सर्फेस लैपटॉप 5 के इंटेल 12th Gen Core i5, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले कंज्यूमर वेरियंट की कीमत 1,07,999 रुपये है। वहीं कमर्शियल वेरियंट का दाम 1,11,899 रुपये है। कोर आई7 चिपसेट, 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले कंज्यूमर वेरियंट का दाम 1,78,999 रुपये और कमर्शियल वेरियंट का दाम 1,80,,899 रुपये है।
15 इंच वाले सर्फेस लैपटॉप 5 को i7 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले कंज्यूमर वेरियंट को 1,39,999 रुपये है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वाले कंज्यूमर लैपटॉप को 1,88,999 रुपये और कमर्शियल वेरियंट को 1,90,699 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Surface Pro 9
सर्फेस प्रो 9 लैपटॉप को कई सारे कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा लैपटॉप इंटेल और ARM ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। ARM के साथ आने वाले सर्फेस प्रो 9 को 5G कनेक्टिविटी और न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट के साथ लॉन्च किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने पुष्टि की है कि ARM सर्फेस प्रो 9 लैपटॉप भारत में सिर्फ कमर्शियल सेल के लिए ही उपलब्ध होगा।
i5 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले सर्फेस 9 प्रो के कंज्यूमर वेरियंट को 1,05,999 रुपये और कमर्शियल वेरियंट को 1,11,899 रुपये में लिया जा सकता है। 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाले कंज्यूमर वेरियंट को 1,16,999 रुपये और कमर्शियल वेरियंट को 1,21,699 रुपये में खरीदा जा सकता है।
सर्फेस प्रो 9 को Core i7, 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले कंज्यूमर वेरियंट का दाम 1,67,999 रुपये औरकमर्शियल वेरियंट का दाम 1,70,999 रुपये है। वहीं 512 जीबी स्टोरेज वाले कंज्यूमर वेरियंट को 1,98,999 रुपये जबकि कमर्शियल वेरियंट को 2,00,599 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा i7 के साथ आने वाले सर्फेस प्रो 9 के 32 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वाले कंज्यूमर वेरियंट को 2,69,999 रुपये और कमर्शियल वेरियंट को 2,59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Surface Laptop 5, Surface Pro 9 launch offers
सर्फेस प्रो 9 के साथ ग्राहकों को 14,999 रुपये की कीमत वाला सर्फेस प्रो कीबोर्ड फ्री मिलेगा। वहीं सर्फेस लैपटॉप 5 के साथ 7,499 रुपये की कीमत वाला Surface poppy red Arc Mouse मुफ्त मिलेगा।
इन दोनों माइक्रोसॉफ्ट डिवाइस को ऐमजॉन, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स और चुनिंदा मल्टी ब्रैंड स्टोर से खरीदा जा सकेगा।