microsoft employee salaries shocking details: पिछले कुछ महीनों से माइक्रोसॉफ्ट नकारात्मक कारणों के चलते खबरों में रही है। और सबसे बड़ी वजह है दुनियाभर से करीब 9000 कर्मचारियों की छंटनी। Microsoft ने पिछले कुछ समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर निर्भरता बढ़ाने के चलते अपनी वर्कफोर्स में कटौती की है। और कंपनी ने पुष्टि करते हुए कहा था कि कंपनी को ज्यादा एफिशिएंट बनाने के लिए नौकरियों में कटौती करनी पड़ रही है। कंपनी ने एआई में अरबों रुपये का निवेश किया है, खासतौर पर Windows के Copilot टूल पर। OpenAI में भी कंपनी अब तक की सबसे बड़ी निवेशक है।
बड़े स्तर पर किए जा रहे लेऑफ की खबरों के बीच,Business Insider की एक रिपोर्ट में माइक्रोसॉफ्ट के इंटरनल दस्तावेजों के हवाले से खुलासा हुआ है कि कर्मचारियों को AI Tools ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए कहा जा रहा है। AI इनिशिएटिव लेने वाले कर्मचारियों को खासतौर पर बोनस देने की खबरें भी हैं। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि जो माइक्रोसॉफ्ट में AI डिपार्टमेंट में काम कर रहे कर्मचारियों को नॉन-एआई डिपार्टमेंट में काम कर रहे लोगों की तुलना में ज्यादा पैसा मिल रहा है।
6 मिनट तक सूरज गायब! अंधेरे में डूब जाएगी दुनिया, 2 अगस्त का सूर्यग्रहण बनेगा इतिहास
बता दें कि आमतौर पर माइक्रोसॉफ्ट सैलरी से जुड़े आंकड़ों का खुलासा नहीं करता है, लेकिन वीजा एप्लिकेशन रिकॉर्ड्स से विदेशी कर्मचारियों के वेतन की झलक मिली है। इन आंकड़ों से सिर्फ बेसिक सैलरी का पता चला है। इनमें बोनस और स्टॉक ऑप्शन शामिल नहीं हैं।
Airtel दे रहा है ₹17,000 का AI सब्सक्रिप्शन बिलकुल फ्री! जानिए कौन-कौन ले सकता है फायदा
जानें माइक्रोसॉफ्ट के किस कर्मचारियों को मिलती है बेसिक सैलरी:
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Software Engineering): $82,971 – $284,000
प्रोडक्ट मैनेजमेंट (Product Management): $122,800 – $250,000
डेटा इंजीनियरिंग (Data Engineering): $144,855 – $264,000
डेटा साइंस (Data Science): $121,200 – $274,500
कस्टमर एक्सपीरियंस इंजीनियरिंग (Customer Experience Engineering): $126,422 – $239,585
टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजमेंट (Technical Program Management): $120,900 – $238,000
अप्लायड साइंसेज (Applied Sciences): $127,200 – $261,103
हार्डवेयर इंजीनियरिंग (Hardware Engineering): $136,000 – $270,641
क्लाउड नेटवर्क इंजीनियरिंग (Cloud Network Engineering): $122,700 – $220,716
रिसर्च, अप्लायड और डेटा साइंसेज (Research, Applied and Data Sciences): $85,821 – $208,800
बिजनेस एनालिटिक्स (Business Analytics): $159,300 – $191,580
गौर करने वाली बात है कि ये रेंज 2025 की शुरुआत से 5,400 से अधिक वीजा आवेदनों के अनुसार विदेशी कर्मचारियों के लिए केवल बेसिक सैलरी को दिखाती हैं।
Microsoft का LinkedIn भी AI-सेंट्रिक भूमिकाओं के लिए नियुक्तियां कर रहा है। खासतौर पर मशीन लर्निंग में विशेषज्ञता वाला एक स्टाफ सॉफ्टवेयर इंजीनियर $336,000 तक कमा सकता है, जबकि उसी डोमेन में सीनियर इंजीनियर की सैलरी $154,000 से शुरू होती है और बेस सैलरी $278,000 तक कमा सकते हैं।