भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने स्मार्ट टीवी की नई रेंज लॉन्च की है। इस रेंज के तहत 3 अलग-अलग साइज के स्मार्ट टीवी उपलब्ध होंगे। इन स्मार्ट टीवी की शुरुआत मात्र 19,999 रुपए से होगी। तीनों टीवी मंगलवार से एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदे जा सकेंगे। 32-इंच वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए, 40-इंच वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपए और तीसरे 50-इंच वाले वैरिएंट की कीमत 42,999 रुपए होगी।

फीचर्स-

माइक्रोमैक्स के नए कैनवास टीवी रेंज के फीचर्स की बात करें तो इसे आप स्मार्टफोन के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं। इतना ही नहीं टीवी के लिए माउस की जगह आप अपने फोन की स्क्रीन का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्ट टीवी में आप गूगल प्ले भी चला पाएंगे, जो पहले से ही टीवी में इंस्टॉल होगा। स्मार्ट टीवी की सबसे खास बात होगी कि वाई-फाई से कनेक्ट करने के बाद इसमें इंटरनेट का मजा ले सकेंगे। इसके अलावा टीवी में Miracast, Mi Connect, और Home-share जैसे कई स्मार्ट फीचर भी होंगे।

लांच इवेंट में माइक्रोमैक्स इनफॉर्मेटिक्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस प्रेसिडेंट रोहन अग्रवाल ने कहा, ”टीवी की दुनिया लगातार बदल रही है, अब पहले से ज्यादा कनेक्टेड डिवाइस और चुनाव मौजूद हैं। हम अपने पहले कैनवस स्मार्ट एलईडी टीवी के साथ ऐसे यूजर को होम एंटरटेनमेंट में शानदार अनुभव दे रहे हैं जो कम कीमत पर शार्प और स्मार्ट सिनेमैटिक और कनेक्टेड अनुभव चाहते हैं।”