Micromax ने भारत में अपना सबसे प्रीमियम फोन लॉन्‍च किया है। जिसके सेल शुरू कर दी गई है। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ने इस फोन के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि Micromax In Note 2 की कीमत 13,490 रुपये है। जबकि कंपनी की ओर से 1 हजार रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। यानी अभी 12,490 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो 4GB + 64GB स्टोरेज वेरियंट के लिए यह ऑफर पेश किया गया है। आइए जानते हैं इस स्‍मार्टफोन के बारे में सबकुछ।

डिस्‍प्‍ले
Micromax In Note 2 प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। साथ ही इस स्‍मार्टफोन में इसमे अलावा इस स्‍मार्टफोन में 6.43 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो कि 20:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसमें रेगुलर 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, और प्रोटेक्शन के लिए के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 11 मिलेगा। साथ ही माइक्रोमैक्स इन नोट 2 में ऑक्टा कोर मीडियाटेक Helio G95 प्रोसेसर मिलता है।

फोन की डिजाइन
इस फोन की डिजाइन की बात करें तो तो यह फ्लैट ऐज डिजाइन पेश करता है। कैमरे के उपर क्रूवर्ड ग्‍लास देता है, साथ में इसका कैमरा सैमसंग गैलेक्‍सी एस 21 की तरह ही दिखता है। पीछे की तरह स्‍लीम बॉडी एंड साइनिंग डिजाइन दिया गया है। आगे की ओर कैमरा उपर की ओर बीच में दिया गया है। देखने में यह किसी प्रीमियम फोन से कम नहीं दिखाता है।

बैट्री और परफॉर्मेंश
इस फोन की बैट्री की बात करें तो 5000mAh की पेशकश करता है, जो यह बताता है कि यह लंबे समय तक टिकने वाला फोन होगा, जिसे 25 मिनट में 50% चार्ज किया जा सकेगा। यह फोन आसानी से हाई क्‍वालिटी के गेमिंग का अनुभव दे रहा है। साथ ही यह स्‍लो स्‍पीड जैसी समस्‍या भी नहीं पैदा करता है। माइक्रोमैक्‍स के बजट के अनुसार यह एक अच्‍छा फोन है। यह 1.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है। साथ ही यह फोन 33 वाट का चार्जर सपोर्ट भी दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: Budget 2022: ड्रोन के जरिए आखिर किस तरह किसानों की मदद करना चाहती है सरकार, पढ़ें इस टेक्‍नोलॉजी का A टू Z

कैसा है कैमरा
इस फोन में उतना अच्‍छा कैमरा नहीं है, यह 50MP मेन कैमरा, 2mp सेकेंड्री कैमरा व 2 एमपी का एकऔर कैमरा दिया गया है। इसके कैमरे में मे नाइट मोड और AI मोड मिलता है। पिक्‍चर क्‍वालिटी की बात करें तो रियर कैमरा उतनी अच्‍छी पिक्‍चर क्‍वालिटी नहीं देती है। वहीं रियर के अपेक्षा फ्रंट कैमरा ज्‍यादा अच्‍छा है, इसे वीडियो कॉल व सेल्‍फी के लिए अच्‍छा कहा जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में माइक्रो SD कार्ड के लिए अलग से स्लॉट दिया गया है, और साथ ही इसमें Wifi, ब्लूटूथ, GPS और FM रेडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।

बजट के अनुसार अच्‍छा है फोन
इस बजट सेगमेंट में माइक्रोमैक्‍स से अच्‍छा फोन पेश किया है। इसमें 20,000 के बजट वाले फोन जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। अगर आप फोटोग्राफी का ज्‍यादा यूज नहीं करते हैं और केवल सेल्‍फी फोटो लेना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए बेहतर हो सकता है। रिफरेश रेट के मामले में भी यह फोन थोड़ा स्‍लो है। हालाकि डिजाइन और अन्‍य फीचर्स अच्‍छे हैं।