घरेलू स्मार्टफोन मेकर कंपनी माइक्रोमैक्स सोमवार को अपनी डुअल सीरीज का पहला स्मार्टफोन Micromax Dual 5 की बिक्री करने है। फोन की खास बात इसका डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सोमवार से इस फोन को फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने माइक्रोमैक्स डुअल 5 स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपए रखी है और यह ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। इस फोन में 13 मेगापिक्सल Sony IMX258 सेंसर वाले दो रियर कैमरे लगाए गए हैं। एक कैमरा मोनोक्रोम लाइट के लिए और दूसरा RGB कलर के लिए होगा। इस कैमरे के जरिए 4K UHD (अल्ट्रा एचडी) रिजोल्यूशन की वीडियो बनाई जा सकती है इसके अलावा यह 3डी वीडियो फंक्शनैलिटी से लैस होगा
सेल्फी और वीडियोग्राफी के लिए माइक्रोमैक्स डुअल 5 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा है। इसमें 1.12-माइक्रोन Sony IMX258 सेंसर और f/2.0 अपर्चर है। फ्रंट कैमरा फीचर्स में स्मार्टब्यूटी मोड, गेस्चर कंट्रोल और जीआईएफ मेकर शामिल है। कंपनी दावा करती है कि इस फोन को एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्यूमीनियम से तैयार किया गया है। कंपनी ने इस फोन में पैनिक बटन भी दिया है, जो पावर बटन को तीन पर दबाने पर एक्टिव हो जाता है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। 2.5डी कर्व्ड और कॉर्निंग गौरिल्ला ग्लास के साथ आने वाली इस डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। फोन एंड्रॉइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसमें क्वालकैम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की रैम 4 जीबी और इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है।
माइक्रोएसडी कार्ड से इंटरनल मैमोरी को 128 जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है। फोन की बैटरी 3200mAh की है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो रियर पैनल में लगा है। कंपनी दावा करती है कि इसे 0.2 सेकेंड में अनलॉक किया जा सकता है। यह फिंगरप्रिंट सेंसर सेल्फी बटन, गेल्चर कंट्रोल जैसी अन्य सुविधाएं भी देता है।