भारतीय स्‍मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्‍स ने 7499 रुपये की कीमत में कैनवास एक्‍सपी 4जी फोन बाजार में लॉन्‍च किया है। यह फोन 4जी इनेबल्‍ड है। मंगलवार(10 मई) से यह स्‍नैपडील पर मिलना शुरू हो जाएगा। माइक्रोमैक्‍स कैनवास एक्‍सपी 4जी में 5 इंच की एचडी आईपीएस स्‍क्रीन है। इसमें वन गीगाहर्टज क्‍वाडकोर प्रोसेसर लगा है। साथ ही 3जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है।

Read Also: ये हैं 20 हजार से कम कीमत वाले 10 बेस्‍ट स्‍मार्टफोन

माइक्रोसॉफ्ट के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शुभजीत सेन ने बताया,’कैनवास एक्‍सपी को स्‍नैपडील के साथ लॉन्‍च कर हम हमारे उपभोक्‍ताओं के लिए ताकतवर 4जी स्‍मार्टफोन मुहैया करा रहे हैं।’ इसमें आठ मेगापिक्‍सल मुख्‍य कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल फ्रंट शूटर कैमरा है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है और इसमें 2000 एमएएच बैटरी है।

Read Also10 हजार रुपए से कम कीमत के लाजवाब फीचर्स वाले ये 10 स्‍मार्टफोन, देखिए तस्वीरें

valentines day gifts, gift smartphone, valentines day, best budget smartphones, best under 10000 smartphones, best smartphones, best budget smartphones india, Moto G 2, Samsung Galaxy, Asus ZenFone Laser, Lenovo K3 Note, Micromax Yu Yureka, Lenovo A7000, Micromax Spark, Lenovo A6000 Plus, Huawei Honor 4X, Xiaomi Redmi 2 Prime
आपको बता रहे हैं 10 ऐसे फोन जो फीचर्स के मामले में महंगे फोन्‍स को टक्‍कर देते हैं लेकिन कीमत 10 हजार रुपये तक हैं।