माइक्रोमैक्‍स ने 5.5-inch एचडी डिस्‍प्‍ले वाला स्‍मार्टफोन Micromax Canvas Spark 3 बाजार में उतारा है। यह सिर्फ ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। Micromax Canvas Spark 3 के लिए ई कॉमर्स वेबसाइट स्‍नैपडील पर एक अप्रैल से रजिस्‍ट्रेशन कराया जा सकेगा। फ्लैश सेल सात अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन की कीमत 4999 रुपए होगी।

फोन की खासियत
Micromax Canvas Spark 3 में 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्‍वाड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। डुअल सिम सपोर्ट वाले इस फोन में एक जीबी का रैम, आठ जीबी की इंटरनल मेमेरी है। बैटरी 2500 एमएएच की है। फोन एंड्रॉएड लॉलीपॉप ओएस पर रन करता है। म्‍यूजिक लवर्स के लिए 1.5CC बॉक्‍स 2509 स्‍पीकर्स लगे हुए हैं। रियर कैमरा आठ मेगापिक्‍सल जबकि फ्रंट कैमरा पांच एमपी का है। फोन में दस क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट है। यह काला और शैंपेन गोल्‍ड कलर में उपलब्‍ध है। फोन की मेमोरी 32 जीबी तक एक्‍सपैंड की जा सकती है। बता दें कि माइक्रोमैक्‍स का दावा है कि कैनवस सीरीज के लॉन्‍च होने के छह महीने के अंदर इसके 10 लाख से ज्‍यादा हैंडसेट बिक चुके हैं।