माइक्रोमैक्स कैनवास लैपबुक L1160 बुधवार को लॉन्च कर दी गई है। यह लैपबुक ऑपरोटिंग सिस्टम विडोज 10 पर चलेगी और इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर लगाया गया है। पिछले साल लॉन्च हुए कैनवास लैपबुक की सफलता से उत्साहित कंपनी को उम्मीद है कि ग्राहक कैनवास लैपबुक L1160 को उतनी ही पसंद करेंगे। कंपनी इसे विंडोज 10 पर चलने वाले सस्ते लैपटॉप में सबसे बेहतर बता रहा है।

अगर इस लैपबुक के फीचर्स की बात करे तो माइक्रोमैक्स कैनवास लैपबुक L1160 में 11.6 इंच की डिस्प्ले है। जिसका रेसोलूशन 1366 x 768 पिक्सल है। लैपबुक में क्वाड-कोर 1.83GHz इंटेल प्रोसेसर है। लैपबुक में 2 जीबी रैम है और 32 जीबी eMMC फ्लेश ड्राइव है। माइक्रोमैक्स ने इस लैपबुक को स्टूडेंट को ध्यान में रखकर बनाया है।

इस लैपबुक में दो USB 2.0 पोर्ट है। एक HDMI पोर्ट है साथ है एक इंटरनेट पोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए लैपबुक में ब्लूटुथ 4.0 और वाई-फाई है। माइक्रोमैक्स का दावा है कि ये लैपबुक एक बार चार्ज होने के बाद 10 घंटे चल सकता है। यह लैपबुक बिक्री के लिए अमेजॉन.कॉम पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 10,499 रुपए है।