Mi Super Sale: आप भी अगर साल 2020 के खत्म होने से पहले खुद के लिए नया Smart Band, Earbuds या फिर Wireless Earphones खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही Mi Sale का आज आखिरी दिन है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि मी सेल में कई प्रोडक्ट्स डिस्काउंट के साथ बेचे जा रहे हैं। आइए आपको इस विषय में जानकारी देते हैं कि कौन-कौन से Xiaomi प्रोडक्ट्स सबसे ज्यादा छूट के साथ मिल रहे हैं।

Redmi Smart Band Price in India: आप भी अगर नया स्मार्ट बैंड खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 1500 रुपये से कम है तो इस Redmi Band को 700 रुपये की छूट के बाद 1399 रुपये (एमआरपी 2099 रुपये) में बेचा जा रहा है।

Mi Smart Band 4 Price in India

यदि आप मी स्मार्ट बैंड 4 को खरीदने के प्लान कर रहे हैं और इस बैंड के सस्ते होने का इंतज़ार कर रहे थे तो बता दें कि ये बैंड फिलहाल Mi Sale में आपको 500 रुपये की छूट के साथ मिल जाएगा। Mi Smart Band 4 पर डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस डिवाइस को 1,999 रुपये (एमआरपी 2,499 रुपये) में खरीद सकेंगे।

Redmi Earbuds 2C Price in India

अगर आप 1,500 रुपये से कम बजट में ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इन Earbuds पर आपको 700 रुपये की छूट Mi Super Sale में मिल जाएगी। छूट के बाद ग्राहक Redmi Earbuds 2C के ब्लैक कलर वेरिएंट को 1,299 रुपये (एमआरपी 1,999 रुपये) में खरीद सकते हैं।

Mi True Wireless Earphones 2C Price in India

यदि आपको वायरलेस ईयरफोन्स चाहिए लेकिन बजट आपका 2,500 रुपये से कम है तो कोई बात नहीं अभी आप Xiaomi की साइट मी डॉट कॉम पर चल रही सेल में इस डिवाइस को 1,200 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के बाद Mi True Wireless Earphones 2C को 2299 रुपये (एमआरपी 3,499 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

Mi Watch Revolve Price in India

मी वॉच रिवॉल्व क्रोम सिल्वर मॉडल को मी सेल के दौरान 6000 रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है। डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस Mi Watch Revolve को 9,999 रुपये (एमआरपी 15,999 रुपये) में खरीद सकते हैं।

smartwatch
Mi Super Sale: Mi Watch Revolve समेत कई प्रोडक्ट्स पर है छूट (फोटो- मी डॉट कॉम)

Mi True Wireless Earphones 2 Price in India

यदि आपका बजट 3 हजार रुपये तक है तो आप इस डिवाइस को 2,500 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के बाद Mi Sale में Mi True Wireless Earphones 2 को 2,999 रुपये (एमआरपी 5,499 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Facebook को पछाड़ ये App हुआ 2020 में हुआ सबसे ज्यादा डाउनलोड, देखें टॉप 10 में कौन-कौन से ऐप्स हैं शामिल

ये भी पढ़ें- Poco Days Sale: Flipkart पर चल रही सेल, Poco X3 और Poco C3 समेत इन स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट