smartphones under 15000, Mi Super Sale: आप भी Xiaomi का नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर आज यानी 11 मार्च 2020 से मी सेल (Mi Sale) का आगाज़ हो चुका है।
ग्राहकों को मी सेल के दौरान कई रेडमी स्मार्टफोन्स (Redmi Smartphones) पर छूट मिलेगी। इसके अलावा मी एक्सचेंज के जरिए 2,000 रुपये तक की छूट भी है। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि मी सुपर सेल में कौन-कौन से रेडमी स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है डिस्काउंट।
Redmi 8A Price in India
रेडमी 7ए (Redmi 7A) के अपग्रेड वर्जन रेडमी 8ए पर 2,000 रुपये तक की छूट है। 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज मॉडल को 6,499 रुपये (एमआरपी 7,999 रुपये), 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपये (एमआरपी 8,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। रेडमी 8ए का 2 जीबी रैम मॉडल एमआरपी से 1500 रुपये तो वहीं दूसरी तरफ 3 जीबी रैम मॉडल एमआरपी से 2000 रुपये सस्ते में बेचा जा रहा है।

Mi Super Sale: इन Redmi Smartphones पर है छूट (फोटो- मी डॉट कॉम)
Redmi Note 7 Pro Price in India
इस रेडमी स्मार्टफोन पर 6,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज मॉडल 9,999 रुपये ( एमआरपी 15,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 10,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये)। ये दोनों ही मॉडल एमआरपी से 6,000 रुपये सस्ते में बेचे जा रहे हैं।
वहीं 6 जीबी रैम/128 जीबी वाले टॉप वेरिएंट को 12,999 रुपये (एमआरपी 17,999 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। रेडमी नोट 7 प्रो का यह मॉडल एमआरपी से 5000 रुपये में उपलब्ध है।
Redmi Go Price in India
रेडमी गो स्मार्टफोन पर 1,500 रुपये तक की छूट है। 1 जीबी रैम/8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4,299 रुपये (एमआरपी 5,999 रुपये), 1 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4,499 रुपये (एमआरपी 5,999 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। इसका मतलब 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट एमआरपी से 1500 रुपये में बेचा जा रहा है।
Redmi K20 Pro Price in India
रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन पर 4,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। Xiaomi ब्रांड के इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट को 24,999 रुपये (एमआरपी 28,999 रुपये)।

8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट का दाम 27,999 रुपये (एमआरपी 31,999 रुपये) में उपलब्ध है। रेडमी क20 प्रो के दोनों ही मॉडल एमआरपी से 4000 रुपये सस्ते में बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।
Redmi K20 Price in India
रेडमी के20 पर 3,000 रुपये तक की छूट है। 6 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट 19,999 रुपये (एमआरपी 22,999 रुपये) में मिल रहा है। 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट 22,999 रुपये (एमआरपी 24,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इसका मतलब रेडमी के20 का 64 जीबी मॉडल एमआरपी से 3000 रुपये सस्ते में तो वहीं 128 जीबी मॉडल एमआरपी से 2000 रुपये सस्ते में मिल रहा है।
Vodafone vs Airtel: लंबी वैलिडिटी वाले इन प्रीपेड प्लान्स के साथ हर दिन मिलता है डेटा
Realme 6 Pro vs Realme 6: जानें, एक-दूसरे से कितने अलग हैं 64MP कैमरा वाले ये दमदार स्मार्टफोन्स