शॉओमी ने भारत में Mi Fan Festival 2022 सेल शुरू कर दिया है, जिसे Mi.com पर लाइव किया गया है। यह 6 अप्रैल से 12 अप्रैल 2022 तक चलेगा। इस दौरान फोन से लेकर चीनी कंपनी के टीवी, लैपटॉप और अन्‍य डिवाइसों पर बड़ी छूट दी जा रही है। इन उत्‍पादों पर अधिकतम 29 हजार रुपये तक का डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। हालाकि SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर 10 प्रतिशत तक की और छूट मिल सकती है।

इन स्‍मार्टफोन पर मिल रही छूट
लिस्‍ट किए गए 9,999 रुपये की कीमत के Redmi 9i Sport फोन को 7,649 रुपये में खरीदा जा सकता है। Redmi 10 पर 5,100 रुपये की छूट मिल रही है, जिसे 9899 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 11 पर 7000 की छूट
वहीं 2000 रुपये के डिस्‍काउंट के साथ Redmi 9A Sport को 6299 रुपये में खरीद सकते हैं। Redmi Note 11 पर 7000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसे 11,699 रुपये में खरीद सकते हैं। Redmi Note 11 Pro+ 5G को 18,999 रुपये में 6 हजार रुपये के डिस्‍काउंट के साथ ले सकते हैं।

Xiaomi 11T Pro 5G पर 16 हजार की छूट
साथ ही प्रीमियम फ्लैगशिप हैंडसेट जैसे Xiaomi 11i 5G को 11 हजार रुपये की छूट के साथ 20,999 में खरीद सकते हैं। Xiaomi 11i Hypercharge 5G को 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसपर 9000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा Xiaomi 11 Lite NE 5G को 20,999 रुपये में 13000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। वहीं Xiaomi 11T Pro 5G को 33,999 रुपये में 16 हजार की छूट के साथ खरीद सकते हैं।

टीवी पर 13 से 29 हजार रुपये तक भी छूट
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, Redmi स्मार्ट टीवी 32 इंच को 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि Redmi स्मार्ट टीवी 43 इंच को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Redmi Smart TV 32 पर 13,000 रुपये और Redmi Smart TV X43 पर 18,000 रुपये की छूट दी जा रही है। ऐसे ही Mi TV 5X Series को 27,499 में अधिकतम छूट के साथ खरीद सकते हैं।

लैपटॉप पर कितना मिल रहा छूट
RedmiBook 15 लैपटॉप को 32,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। RedmiBook 15 Pro को 42,999 रुपये में, एमआई नोटबुक प्रो को 50,999 रुपये में जबकि एमआई नोटबुक प्रो अल्‍ट्रा को 53,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

बता दें कि डिवाइसों की कीमतों पर छूट Mi.com पर लिस्‍ट की गई कीमतों के आधार पर है। वहीं कंपनी SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर भी 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।