Mi Box 4K, Mi Tv Box: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi ने हाल ही में भारत में Mi 10 5G के साथ मी बॉक्स 4के स्ट्रीमिंग डिवाइस को लॉन्च किया था और आज इस डिवाइस की पहली सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi Mi Box एंड्रॉयड टीवी 9 पाई पावर्ड डिवाइस है, आइए आपको इस डिवाइस की अन्य खासियतें और भारत में कीमत की जानकारी देते हैं।
Mi Box 4K Features
कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस वाई-फाई एनेबल्ड है। इस डिवाइस में पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar आदि एप्स भी मौजूद हैं। HDMI कैबल की मदद से इस डिवाइस को टीवी से जोड़ा जा सकता है।
बता दें कि इसमें क्वाड-कोर एमलॉजिक प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम/ 8 जीबी स्टोरेज है। HDR 10 फॉर्मेट के साथ 4K तक कंटेंट स्ट्रीमिंग की सुविधा भी मिलेगी। शाओमी की यह डिवाइस उन लोगों को खूब पसंद आएगी जो अपने आम टीवी को स्मार्ट टीवी बनाना चाहते हैं। एचडीएमआई पोर्ट की मदद से इसे मौजूदा टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
4K और एचडीआर कंटेंट सपोर्ट वाले सभी प्लेटफॉर्म जैसे कि Netflix और अमेजन प्राइम वीडियो पर 4के कंटेंट को आसानी से स्ट्रीम किया जा सकेगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी की टीवी रेंज कंपनी के पैचवॉल इंटरफेस पर काम करती है तो वहीं मी टीवी 4के स्टॉक एंड्रॉयड टीवी इंटरफेस पर चलेगा।
अतिरिक्त कनेक्टिविटी के लिए Mi Box 4K में यूजर को 3.5 मिलीमीटर डिजिटल आउट सॉकेट, यूएसबी पोर्ट और ब्लूटूथ शामिल है जिससे हेडफोन्स या वायरलेस स्पीकर्स कनेक्ट किए जा सकते हैं।डिवाइस में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट अल्ट्रा भी है, इसकी मदद से यूजर फोन या फिर लैपटॉप आदि से 4K कंटेंट को आसानी से टीवी पर देख सकते हैं।
Mi Box 4K Price in India
भारत में शाओमी मी बॉक्स 4K की कीमत 3499 रुपये तय की है। दोपहर 12 बजे मी बॉक्स की पहली सेल ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक साइट mi.com पर शुरू होगी।
Offers: Xiaomi Mi Box खरीदने वाले ग्राहकों को आकर्षक ऑफर्स देने के लिए Docubay, Epic, HoiChoi और Shemaroo से हाथ मिलाया गया है। मी डॉट पर लिस्टिंग के अनुसार, Docubay पर 50 प्रतिशत, Hoichoi पर 25 प्रतिशत, Epic On पर 30 प्रतिशत और Shemaroo पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
COVID-19 India Tracker Live: नहीं थम रहा Corona का कहर, ऐसे पाएं संक्रमित मरीजों की आधिकारिक जानकारी
Mi 10 5G: 108MP कैमरे वाला Xiaomi का दमदार स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें खासियतें और कीमत
