Mi 11x price: Xiaomi Mi ने भारत में इस साल लेटेस्ट डिजाइन के साथ MI 11X को पेश किया था, जो कई अच्छे फीचर्स और स्लिम बॉडी के साथ आता है। 8 जीबी रैम वाले ब्रांड न्यू फोन की कीमत 31,999 रुपये है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे इसे सेकेंड हैंड स्मार्टफोन की कीमत में खरीदा जा सकता है।

अमेजन पर ही Mi 11x Renewed कंडिशन के फोन यानी रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन (एक प्रकार के सेकेंड हैंड) कैटेगरी में लिस्टेड है। इस स्मार्टफोन की यहां पर कीमत 29,999 रुपये है, जबकि ब्रांड न्यू स्मार्टफोन पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इस स्मार्टफोन की कीमत सेकेंड हैंड कैटेगरी में मिलने वाले फोन के बराबर हो जाती है।

Mi 11x specifications

Mi 11X 5G में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो एक एमोलेड डॉट डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz है। इसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। सेल्फी कैमरे के लिए इसमें 2.76 एमएम का अल्ट्रा टाइनी पंच होल कटआउट दिया गया है। यह डिस्प्ले HDR 10+ को सपोर्ट करता है।

इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5जी प्रोसेसर के साथ आता है, जो ऑक्टाकोर है जो 7 एनएम पर प्रोसेस करता है। स्मार्टफोन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी दी गई है।

Mi 11X 5G में 33W का फास्ट चार्जर दिया गया है, जो बॉक्स में आता है। यह चार्जर 4520 एमएएच की बैटरी को चार्ज करता है। इस फोन में टाइप सी यूएसबी पोर्ट दिया गया है। बताते चलें कि इस फोन की मोटाई 7.8 एमएम है, जबकि इसका वजन 196 ग्राम है।

Mi 11x camera

Mi 11x में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया ह, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। 5 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो कैमरा दिया गया है। यह फोन 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इसमें कई अच्छे फिल्टर और मोड्स दिए गये हैं।