Vivo X60 भारत में इस साल लॉन्च किया गया था। यह कंपनी की टॉप एंड सीरीज का हिस्सा है और इसमें 5जी सपोर्ट दिया गया है। स्लिम बॉडी के साथ आने वाले इस फोन की कीमत में कटौती कंपनी ने कर दी है। वीवो का यह फोन शानदार डिजाइन, 5जी सपोर्ट, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आता है।
Vivo X60 की शुरुआती कीमत पहले 37990 रुपये थी और अब 34999 रुपये है, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए पहले 41990 रुपये देने होते हैं, उसके लिए अब 39990 रुपये देने होंगे।
इस प्राइस कट के अलावा कैशबैक और डिस्काउंट भी उपलब्ध हैं, जिसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी। HDFC Bank, ICICI Bank and Bajaj Finance से खरीददारी करने पर अधिकतम 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है।
Vivo X60 specifications
Vivo X60 में 6.56 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है। इसका रेजोल्यूशन 2376 x 1080 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन को डिजाइन काफी आकर्षक है।
Vivo X60 में 8 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है। इसमें कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है। का यह फोन 4300 mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसे चार्ज करने के लिए 33W का फ्लैश चार्जर दिया गया है।
Vivo X60 camera
Vivo X60 में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है, जो Sony IMX598 सेंसर के साथ आता है। इसमें सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है, जबकि तीसरा कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का है। साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।