पॉपुलर मैसेजिंग मोबाइल ऐप्लिकेशन Whatsapp अपने Delete for Everyone फीचर में नया अपडेट लाने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें आने वाले नए अपडेट के तहत अगर रिसीवर (मैसेज पाने वाले) के पास तय समय (13 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकेंड्स) के भीतर डिलीट रिक्वेस्ट नहीं पहुंची, तो उसके बाद उस मैसेज को नहीं हटाया जा सकेगा। मसलन Whatsapp पर चैटिंग के वक्त किसी यूजर ने दूसरे शख्स को मैसेज सेंड कर दिया। अब वह उसी मैसेज को डिलीट करना चाहता है। मगर रिसीवर के पास उसकी डिलीट रिक्वेस्ट 13 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकेंड्स में नहीं पहुंची तो फिर वह डिलीट नहीं होगा।
रिसीवर को तय समय में मैसेज न मिलने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे- जब मैसेज भेजा गया हो, उस दौरान उसका फोन बंद हो। मोबाइल डेटा ऑफ होना या एक्सपायर कर जाना भी इसके पीछे एक वजह हो सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि डिलीट फॉर एवरीवन फीचर में इस नए अपडेट के जरिए लोग पुराने मैसेज नहीं डिलीट कर सकेंगे, जो कि वे मोबाइल सेटिंग्स में फेरबदल कर सकते हैं।
डब्ल्यूएबीटा इन्फो के अनुसार, इस नए अपडेट पर इन दिनों टेस्टिंग चल रही है। वैसे यह अपडेट कब से मिलेगा, इस बारे में अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं जारी की है। पर टेक एक्सपर्ट का कहना है कि बीते दिनों जिस तरह से मोबाइल ऐप में परिवर्तन हो रहे हैं, उन्हें मद्देनजर रखते हुए यह जल्द ही शुरू हो सकता है।
क्या है Delete for Everyone फीचर?: Whatsapp पर इस फीचर के जरिए दूसरों को भेजे गए मैसेज हमेशा के लिए हटाए जा सकते हैं, जिसके बाद वे खुद यूजर को भी नहीं दिखते हैं। कंपनी ने यह फीचर 2017 में शुरू किया था। पहले मैसेज डिलीट करने के लिए लगभग सात मिनट का स्क्रीन टाइम मिलता था, जिसे बाद में इसे बढ़ाकर एक घंटा, 18 मिनट और 16 सेकेंड कर दिया गया था। हालांकि, कंपनी ने इस समय में और भी इजाफा किया और इसे 13 घंटे, आठ मिनट और 16 सेकेंड कर दिया है।