Mark Zuckerberg, Sundar Pichai, Satya Nadella, Tim Cook Reaction on Trump Victory: 6 नवंबर दिन बुधवार को अमेरिका के इतिहास में एक नया पन्ना लिखा गया। दुनिया ने यूएस के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक वापसी हुई। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने यूएस में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मात दी। राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार को टेक जगत के दिग्गजों से खूब सपोर्ट मिला। एलन मस्क (Elon Musk) ने जहां खुलेआम डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में कोई कसर नहीं छोड़ी वहीं कई दूसरे टेक लीडर्स ने कमला हैरिस को सपोर्ट किया।
ट्रंप की जीत के बाद दुनियाभर के नेताओं ने उन्हें राष्ट्रपति पद की दूसरी पारी के लिए बझाई दी। इनमें गूगल के CEO सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला समेत टेक इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हैं। चलिए आपको बताते हैं टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के किन लीडर्स ने सप्ताह की इस सबसे बड़ी खबर पर कैसे प्रतिक्रिया दी।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने X गूगल सर्च में दिख रहे इलेक्शन रिजल्ट के इलेक्टोरल मैप को शेयर किया। इस मैप में ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट जबकि उनकी प्रतिद्वन्दी हैरिस को 224 वोट के साथ दिखाया गया। पिचाई ने ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी और कहा, ‘हम अमेरिकन इनोवेशन के सुनहरे दौर में हैं और हर किसी को फायदा देने के लिए प्रशासन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
वहीं माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला ने अपनी पोस्ट में कहा कि वह इनोवेशन के लिए चुने गए राष्ट्रपति और उनके प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे।
वहीं Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने Threads ऐप पर अपनी शुभकामनाएं ट्रंप को दी। जुकरबर्ग ने लिखा, ‘निर्णायक जीत पर राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई। एक देश के तौर पर हमारे सामने महान अवसर हैं। आपके और आपके प्रशासन के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’
ChatGPT के फाउंडर और OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने भी डोनाल्ड ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी।
ऐप्पल के सीईओ टिम कुक ने ट्रंप को बधाी दी और कहा कि वह नए राष्ट्रपति और उनके प्रशासन के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं।
ऐमजॉन के फाउंड जेफ बेज़ोस ने भी ट्रप की ऐतिहासिक जीत और वापसी पर बधाई दी। उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को अमेरिका का नेतृत्व करने और एकजुट करने में सफलता की कामना की। उन्होंने लिखा, “हमारे 45वें और अब 47वें राष्ट्रपति को असाधारण राजनीतिक वापसी और निर्णायक जीत पर बहुत-बहुत बधाई। किसी भी देश के पास इससे बड़े अवसर नहीं हैं। हम जिस अमेरिका से प्यार करते हैं उसका नेतृत्व करने और उसे एकजुट करने में डोनाल्ड ट्रंप की सफलता की कामना करता हूं।”
Mark Zuckerberg Sundar Pichai Satya Nadella Tim Cook Jeff Bezos other tech leaders reaction to Donald Trump victory US elections 2024