Mark Zuckerberg flaunt’s World’s thinnest mechanical watch: मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग (Meta CEO Mark Zuckerberg) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। और इस बार वजह है उनके द्वारा पहनी गई दुनिया की सबसे पतली मैकेनिकल वॉच। इंस्टाग्राम पर जुकरबर्ग ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें दुनिया की सबसे पतली घड़ी पहने देखा। आपको याद दिला दें कि भारत में अनंत अंबानी की शादी में शरीक होने आए जुकरबर्ग को रॉयल वेडिंग में अनंत की घड़ी को निहारते देखा गया था। इस वायरल वीडियो में जुकरबर्ग को कहते सुना गया था कि अब उन्हें भी लग्जरी वॉच पहनने का मन कर गया। और अब लेटेस्ट वीडियो में जुकरबर्ग के इस शौक को देखा जा सकता है।
मार्क जुकरबर्ग ने वीडियो में Bulgari Octo Finissimo Ultra COSC घड़ी पहनी है जिसकी मोटाई सिर्फ 1.7mm है और यह एक साथ करके रखे गए दो क्रेडिट कार्ड से भी पतली है। मार्क द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में वह AI को लेकर बातचीत कर रहे थे। लेकिन सबकी नजरें उनके हाथ में दिख रही ग्रे कलर की वॉच पर जा टिकी। जुकरबर्ग के हाथ में दिखने के बाद से ही यह घड़ी अब सुर्खियों में छाई हुई है।
Moto G35 स्मार्टफोन की भारत में एंट्री, सिर्फ 9,999 रुपये में 5000mAh बड़ी बैटरी और 50MP कैमरा
कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Octo Finissimo Ultra COSC की कीमत की बात करें तो इसकी वैल्यू 590,000 डॉलर (करीब 5 करोड़ रुपये से ज्यादा) है। दुनियाभर में इसके सिर्फ 20 पीस ही बनाए गए हैं। हर वॉच को खासतौर पर डिजाइन किए गए केस के साथ पेश किया गया है जो ऑटोमैटिकली सेट होता है। इस वॉच के साथ Bulgari ने कुल 170 कंपोनेंट फिट किए हैं जो इसके खास केस के साथ ही यह वॉच फंकअशन करती है।
Vi Super Hero Recharge: रात से दोपहर 12 बजे तक फ्री अनलिमिटेड डेटा, ऐसे उठाएं फायदा
दुनिया की सबसे पतली वॉच
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में वॉच एक्सपर्ट और डिजिटल ग्रोथ मार्केटर मेहुल भागवानी ने बताया कि इस तरह की वॉच को बनाने में किस तरह की चुनौतियां होती हैं।
भागवानी ने कहा कि इस तरह की इंजीनियरिंग वॉच बनाने में सिर्फ पार्ट्स को इकट्ठा करके लगाना ही नहीं होता है बल्कि इसके पीछे एक बड़ी सोच होती है कि आखिर वॉच को बनाया कैसे जाए। उन्होंने कहा, ‘ट्रेडिशनल वॉच में कंपोनेंट वर्टिकली रहते हैं लेकिन इतनी पतली घड़ी में यह तरीका काम नहीं करता है। Bulgari को हॉरिज़ॉन्टल अप्रोच लेनी पड़ी ताकि कंपोनेंट एक फ्लैट प्लेन में लगाए जा सकें।’