Happy Maha Shivratri 2024 WhatsApp Wishes Stickers: महा शिवरात्रि वह दिन है जिस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। दो शक्तियों के मिलन के इस दिन को देशभर में भक्ति और उल्लास के साथ शिवभक्तों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। महा शिवरात्रि का यह दिन इस साल 8 मार्च को पड़ा है। बम भोले के भक्त इस दिन मंदिर जाते हैं और शिव के दर्शन पाकर खुद को धन्य समझते हैं। अब डिजिटल युग है और लोग व्हाट्सऐप पर भी स्टिकर्स, फोटोज, GIF और वीडियो शेयर करके एक-दूसरे को शिवशंकर के भक्ति मैसेज भेजते हैं। जानिए कैसे आप महा शिवरात्रि के व्हाट्सऐप स्टिकर्स शेयर कर सकते हैं…
How To Download, Share Maha Shivratri Stickers On WhatsApp
स्टेप 1: सबसे पहले व्हाट्सऐप खोलें और उस इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में जाएं जिन्हें आप स्टिकर्स भेजना चाहते हैं
स्टेप 2: अब चैट इंटरफेस में दिख रहे इमोजी आइकन पर टैप करें
स्टेप 3: इसके बाद GIF सिंबल के पास बने स्टिकर आइकन पर टैप करें
स्टेप 4: अब स्टिकर्स पैनल के अंदर आपको नए स्टिकर्स को जोड़ने के लिए प्लस (+) आइकन दिखेगा
स्टेप 5: नीचे स्क्रॉल करें और Get More Stickers ऑप्शन को सिलेक्ट करें
स्टेप 6: इसके बाद आप Google Play Store पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे
स्टेप 7: सर्च बार में Happy Maha Shivratri टाइप करें ताकि आपको सही स्टिकर पैक मिल सके
स्टेप 8: अब प्ले स्टोर में दिख रहे स्टिकर पैक में से अपना पसंदीदा पैक चुनें और डाउनलोड करने के बाद इसे व्हाट्सऐप पर एड करें
स्टेप 9: डाउनलोड होने के बाद यह स्टिकर पैक व्हाट्सऐप में My Stickers टैब में दिखने लगेगा
स्टेप 10: अब आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ Happy Maha Shivratri के रंग-बिरंगे और शानदार स्टिकर्स शेयर कर सकते हैं
Happy Maha Shivratri 2024 Wishes
1.एक पुष्प
एक बेल पत्र
एक लोटा जल की धार,
करदे सबका उद्धार।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।।
2.वर्तमान भी शिव, भविष्य काल भी शिव
कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं
नमो नमो: आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
3.महादेव के आशीर्वाद से
जीवन में आने वाले सारे कष्ट नष्ट हो जाएं
बाबा महाकाल की कृपा बनी रहे..
हैप्पी महाशिवरात्रि 2024
4.ओम साधो जातये नम:।।
ओम वाम देवाय नम:।।
ओम अघोराय नम:।।
ओम तत्पुरूषाय नम:।।
ओम ईशानाय नम:।।
ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय।।
Happy Maha Shivratri 2024
5.सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
Happy Maha Shivratri 2024 Wishes Images



