mAadhaar ऐप को देशभर में कहीं भी, किसी भी समय इस्तेमाल किया जा सकता है। क्या आपको पता है कि mAadhaar, फिजिकल कॉपी वाले आधार कार्ड की तुलना में कई दूसरे बेनिफिट्स ऑफर करता है। एमआधार को आप कहीं भी डाउनलोड कर सकते हैं, अगर फिजिकल कॉपी भूल गए हैं तो एमआधार सारे काम कर सकते हैं। ऑफलाइन मोड में mAadhaar को एक्सेस किया जा सकता है, खासतौर पर तब जबकि नागरिकों को अपना आईडी प्रूफ दिखाने की जरूरत पड़ती है।

mAadhaar को कहां किया जा सकता है इस्तेमाल?
एमआधार ऐप को देशभर में आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। mAadhaar को देशभर में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर एक वैलिड ID प्रूफ के तौर पर स्वीकार किया जाता है। इसके अलावा, एमआधार का इस्तेमाल, आधार वेरिफिकेशन के जरिए होने वाली eKYC के लिए भी किया जा सकता है।

mAadhaar ऐप के फीचर्स और फायदे क्या हैं?

  • अगर आप अपना आधार भूल गए हैं या आधार कार्ड खो गया हो तो एमआधार डाउनलोड करें।
  • आईडी प्रूफ दिखाने के लिए mAadhaar को ऑफलाइन मोड में दिखाया जा सकता है।
  • डॉक्युमेंट या डॉक्युमेंट प्रूफ के बिना एड्रेस अपडेट करना।
  • एक आधार कार्ड में परिवार के सदस्यों (5 सदस्य तक) का आधार मैनेज किया जा सकता है। सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी को पेपरलेस eKYC या QR Code शेयर किया जा सकता है।
  • आधार या बायोमीट्रिक लॉक करके आधार को सिक्योर करना।
  • आधार सर्विसेज का इस्तेमाल करने के लिए आधार की जगह VID जेनरेट या रिट्रीव की जा सकती है।
  • ऑफलाइन मोड में आधार SMS सर्विस का इस्तेमाल करना।
  • एमआधार ऐप में यूजर्स आधार के लिए एनरोल कराने के बाद, इसे रीप्रिंट या अपडेट करा सकते हैं। इसके अलावा सर्विस रिक्वेस्ट का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
  • जिन यूजर्स के पास स्मार्टफोन नहीं है, एमआधार के जरिए आम सर्विसेज के लिए उनकी मदद की जा सकती है।
  • अपडेट हिस्ट्री और ऑथेंटिकेशन रिकॉर्ड देखे जा सकते हैं।
  • Aadhaar Seva Kendra जाने के लिए अपॉइन्टमेंट बुक किया जा सकता है।
  • अपडेट रिक्वेस्ट के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद आधार सिंक फीचर के जरिए आधार प्रोफाइल में अपडेटेड डेटा दिख जाता है।
  • UIDAI की वेबसाइट पर आधार ऑनलाइन सर्विसेज का फायदा लेने के लिए एसमएस आधारित OTP की जगह टाइम-बेस्ड वन-टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।\
  • Locate Enrolment Centre (EC) के जरिए यूजर्स आसपास मौजूद एनरोलमेंट सेंटर को ढूंढ सकते हैं।
  • एमआधार ऐप के More सेक्शन में जाकर mAadhaar App, Contact, Usage guidelines, Terms & Conditions जैसी जरूरी जानकारी ली जा सकती है।
  • FAQs और Chatbot लिंक के अलावा More सेक्शन में कई दूसरे जरूरी लिंक भी मौजूद रहते हैं जहां से यूजर्स आधार एनरोलमेंट या आधार अपडेट/करेक्शन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।